Translate

Thursday, September 26, 2019

शनि की शांति के उपाय मन्त्र और रत्न remedies for saturn how to pacify saturn


शनि की शांति के उपाय मन्त्र और रत्न remedies for saturn how to pacify saturn

Ø Pray to Hanumanji Every day

Ø Irrigate a peepal tree and if you are very disturbed then plant a peepal tree in a graveyard 
Ø Take 1.25 mustard and donate it to someone after wrapping in black cloth or dig a hole beside a river and put it there

Ø Offer milk in the roots of a banyan tree and pray there

Ø Wear a ring made of black horseshoe

Ø Be respectful towards poor, elders, servants, and crippled people.

Ø Offer coconut in flowing waters

Ø Put some oil on a plate and see your face in it and then donate it all.


शनि की शांति के उपाय -:

- हनुमान जी की पूजा करें , बजरंग बाण का पाठ करें।

- पीपल को जल दें, अगर ज्यादा ही शनि परेशान करे तो शनिवार के दिन शमशान घाट या नदी के किनारे पीपल का पेड़ लगाये।

- सवा किलो सरसों का तेल किसी मिट्टी के कुल्डह में भरकर काला कपडा बांधकर किसी को दान में दें या नदी के किनारे भूमि में दबा दें।

- उड़द के आटे की 108 गोली बनाकर मछलियों को खिलाने से लाभ होगा।

- बरगद के पेड की जड़ में गाय का कच्चा दूध चढाकर उस मिट्टी से तिलक करें तो शनि अपना अशुभ प्रभाव नहीं देगा।

- श्रद्धा भाव से काले घोड़े की नाल या नाव की कील का छल्ला मध्यमा अंगुली में धारण करें या शनिवार सरसों के तेल की मालिश  करें

- शनिवार को शनि ग्रह की वस्तुओं का दान करें, शनि ग्रह की वस्तुएं हैं काला उड़द,चमड़े का जूता, नमक, सरसों तेल, तेल, नीलम, काले तिल, लोहे से बनी वस्तुएं, काला कपड़ा आदि।

- शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की जड़ पर तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

- गरीबों, वृद्धों एवं नौकरों के प्रति अपमानजनक व्यवहार नहीं करना चहिए।

- बहते पानी में रोजाना नारियल बहाएं या किसी बर्तन में तेल लेकर उसमें अपनी छाया देखें और बर्तन तेल के साथ दान करें क्योंकि शनि देव तेल के दान से अधिक प्रसन्ना होते हैं।

The name Saturn is very much capable to invoke fear in a native. If you want to appease Saturn then chant the following hymns:

Vedic Mantra -:
ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।gayatri mantra

Gayatri mantra -:
ऊं सूर्यपुत्राय विद्महे नीलांजनाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोदयात्।

नैश्चराय नमः।
Tantrik Mantra:
ऊॅं प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।

शनि का नाम लेते ही मन में भय व शंका घर कर जाता है। शनि शनिवार के स्वामी हैं। यदि आपका शनि आपसे रुष्ट है तो इस ग्रह की शांति के लिए निम्‍न उपाय करें 


वैदिक मंत्र -:
ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।

गायत्री -:
ऊं सूर्यपुत्राय विद्महे नीलांजनाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोदयात्।

बीज मंत्र -:
ऊॅं ऐं हृीं श्रीं शनैश्चराय नमः।

तांत्रिक मंत्र -:
ऊॅं प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।

Blue sapphire is the stone for Saturn. If you are not able to buy this then aquamarine, amethyst, blue tourmaline are the stones which one can wear.

buy certified blue sapphire from the world`s best portal www.astrosage.com

शनि ग्रह का रत्‍न है नीलम। शनि के दोष को दूर करने एवं शनि के प्रभाव का मजबूत करने के लिए यह रत्‍न लाभकरी है। यह रत्‍न अपना असर बहुत तेजी से दिखाता है इसलिए इसे कभी भी बिना ज्‍योतिषी की सलाह के नहीं पहनना चाहिए।

यदि आप इस रत्‍न को खरीद पाने में असमर्थ हैं तो नीलम के स्‍थान पर लीलिया और जामुनिया धारण किया जा सकता है। इसके अतिरिक्‍त जिरकॉन, कटैला, लाजवर्द, नीला तामड़ा, नीला स्‍पाइनेल या पारदर्शी नीला तुरम‍ली भी पहना जा सकता है।

अगर आपको लगता है की हमारे दिए हुए ज्ञान से आप लाभान्वित हुए हैं और हमारे कार्य को सराहते हैं तो कोई भी धनराशी से आप हमारी सहायता कर सकते हैं नीचे दिए लिंक से | यह पूर्णतः आपकी स्वेच्छा पर निर्भर है |

https://rzp.io/l/pdmqYxNIg

International payments : paypal direct link

Paypal.me/acharya1974

हिंदी ज्योतिष की किताबें हमारे लिंक से लेकर भी आप हमारी सहायता कर सकते हैं - https://amzn.to/3zQxfL5

कृष्णामूर्ति पद्धति की हिंदी में पुस्तकें : https://amzn.to/3ulv8Op

KP Astrology books in English

https://amzn.to/3up3HTy

रेकी की हिंदी में पुस्तकें इस लिंक से लीजिये

https://amzn.to/3utwG8O

reiki books in English buy from this link

https://amzn.to/3zZzImD




No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
I am doing astrological readings since 2000.I did free astrology readings for hundreds for long time. Now this is my primary focus. If you feel you need divine guidance through your horoscope and remedies to improve the quality of your life then this is the place to be. Hindu astrology is based on constellations and requires very careful reading and judgment. There are several yogas or combinations in your chart which give sure shot hint about your past present and future. No one can change the past but present and future can surely be corrected up to a limit and not beyond it .People who claim that they can change the future are simply doing cheating as it can be done only by GOD ALMIGHTY .There are 27 constellations, 12 signs, 9 planets and various other things to be seen in a birth chart. I use traditional approach and KP system of astrology which is more into stellar arena but is based completely upon the traditional system. My charges are 1100 INR USD 25 you can speak to me over phone/Video/ or get the answers on your mail.

Blog Archive

Total Pageviews