राहु के बारह घरों पर प्रभाव effect of rahu in the 12 houses of horoscope
प्रथम घर -: यह जातक काला-जादू जैसे कामों में लिप्त रहते हैं। यह
भूत-प्रेत में विश्वास रखते
हैं एवं इनके वैवाहिक संबंधों में खटास रहती है। ऐसे जातक अपने वचनों का पालन नहीं
करते और झूठ बोलते हैं ।
दूसरा घर -: इस भाव में राहु के होने पर
जातक जिद्दी होता है एवं उसके चेहरे पर कोई निशान होता है। यह जातक वैवाहिक और
पारिवारिक जीवन में असहज महसूस करते हैं
तीसरा घर -: यह जातक हुकुम चलाने वाले
होते हैं। इनके जीवन में अचानक बदलाव आते हैं। इन जातकों को अधिकतर बुरी और
अकल्पित खबर मिलती है।
इनके अपने भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध नहीं होते।
चौथा घर -: यह जातक स्वभाव से मूर्ख
होते हैं। इन्हें अपने बुरे कर्मों के कारण मानहानि झेलनी पड़ती है। यह दूसरे
लोगों को धोखा देते हैं।
पांचवां घर -: इस भाव में
राहु के होने पर जातक को पेट संबंधी समस्या होती है। इनके ज्यादा दोस्त नहीं
होते। ये व्यक्ति दिल के रोगी होते हैं। देर-सवेर इनके बच्चों की मृत्यु निश्चित
होती है
छठा घर -: यह जातक लंबा और
संपन्न जीवन व्यतीत करते हैं। इन्हें अपने शत्रुओं और काले जादू एवं
भूत-प्रेत के कारण समस्याएं आती हैं। इन्हें
यौनांगों से जुड़ा रोग होता है।
सातवां घर -: महिलाओं के लिए
यह स्थिति अत्यंत घातक है। इसमें महिला के परिवार को मान-सम्मान में हानि होती
है। यह जतक नास्तिक होते हैं एवं इन्हें अन्य जाति की महिला से प्रेम होता है
।
आठवां घर -: इन्हें मानहानि का
सामना करना पड़ता है। यह जातक चरित्रहीन, झगड़ालू स्वभाव के होते हैं एवं कई रोगों से ग्रस्त रहते हैं।
नौंवां घर -: इन जातकों की पत्नी डॉमिनेट के
साथ-साथ भ्रष्ट होती हैं। यह दयालु होते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने पिता से नफरत
करते हैं। यह प्रसिद्ध और अमीर होते हैं
।
दसवां घर -: इन जातकों के जीवन में शीघ्र ही सफलता
आती है लेकिन जल्दी ही वह समाप्त भी हो जाती है। यह जातक विधवा और तलाकशुदा
महिलाओं के प्रति आकर्षित रहते हैं। इनमें अपार ज्ञान होता है एवं यह जीवन में सफल
व्यापारी बनते हैं।
ग्यारहवां घर -: राहु के इस भाव में होने पर जातक
नौसेना और सेना में कार्यरत होता है।
वह विदेशी जमीन से धन अर्जित करता है। इन्हें
कान के रोग हो सकते हैं।
बारहवां घर -: यह जातक सहायक, अमीर और अनैतिक होते हैं।
इन्हें
नेत्र रोग हो सकते हैं। सूर्य के 7, मंगल के 10
और राहु के 12वें घर में होने पर जातक के पिता की मृत्यु जल्दी संभव है
No comments:
Post a Comment