शनि की शांति के उपाय मन्त्र और रत्न remedies for saturn how to pacify saturn
Ø Pray to
Hanumanji Every day
Ø Irrigate
a peepal tree and if you are very disturbed then plant a peepal tree in a
graveyard
Ø Take 1.25
mustard and donate it to someone after wrapping in black cloth or dig a hole
beside a river and put it there
Ø Offer
milk in the roots of a banyan tree and pray there
Ø Wear a
ring made of black horseshoe
Ø Be
respectful towards poor, elders, servants, and crippled people.
Ø Offer coconut in flowing waters
Ø Put some
oil on a plate and see your face in it and then donate it all.
शनि की शांति के उपाय -:
- हनुमान जी की पूजा करें , बजरंग
बाण का पाठ करें।
- पीपल को जल दें,
अगर ज्यादा ही शनि परेशान करे तो शनिवार के दिन शमशान घाट या नदी के किनारे पीपल
का पेड़ लगाये।
- सवा किलो सरसों का तेल
किसी मिट्टी के कुल्डह में भरकर काला कपडा बांधकर किसी को दान में दें या नदी के
किनारे भूमि में दबा दें।
- उड़द के आटे की 108 गोली
बनाकर मछलियों को खिलाने से लाभ होगा।
- बरगद के पेड की जड़ में
गाय का कच्चा दूध चढाकर उस मिट्टी से तिलक करें तो शनि अपना अशुभ प्रभाव नहीं देगा।
- श्रद्धा भाव से काले
घोड़े की नाल या नाव की कील का छल्ला मध्यमा अंगुली में धारण करें या शनिवार सरसों
के तेल की मालिश
करें।
- शनिवार को शनि ग्रह की
वस्तुओं का दान करें, शनि ग्रह की वस्तुएं हैं – काला
उड़द,चमड़े का जूता, नमक, सरसों
तेल, तेल, नीलम, काले
तिल, लोहे से बनी वस्तुएं, काला
कपड़ा आदि।
- शनिवार के दिन पीपल
वृक्ष की जड़ पर तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- गरीबों, वृद्धों
एवं नौकरों के प्रति अपमानजनक व्यवहार नहीं करना चहिए।
- बहते पानी में रोजाना
नारियल बहाएं या किसी बर्तन में तेल लेकर उसमें अपनी छाया देखें और बर्तन तेल के
साथ दान करें क्योंकि शनि देव तेल के दान से अधिक प्रसन्ना होते हैं।
The name
Saturn is very much capable to invoke fear in a native. If you want to appease
Saturn then chant the following hymns:
Vedic
Mantra -:
ऊँ
शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।gayatri mantra
Gayatri
mantra -:
ऊं
सूर्यपुत्राय विद्महे नीलांजनाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोदयात्।
नैश्चराय
नमः।
Tantrik
Mantra:
ऊॅं
प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।
शनि
का नाम लेते ही मन में भय व शंका घर कर जाता है। शनि शनिवार के स्वामी हैं। यदि
आपका शनि आपसे रुष्ट है तो इस ग्रह की शांति के लिए निम्न उपाय करें
वैदिक
मंत्र -:
ऊँ
शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।
गायत्री
-:
ऊं
सूर्यपुत्राय विद्महे नीलांजनाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोदयात्।
बीज
मंत्र -:
ऊॅं
ऐं हृीं श्रीं शनैश्चराय नमः।
तांत्रिक
मंत्र -:
ऊॅं
प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।
Blue sapphire is the stone for Saturn. If you are not
able to buy this then aquamarine, amethyst, blue tourmaline are the stones which one can wear.
buy certified blue sapphire from the world`s best portal www.astrosage.com
शनि ग्रह का रत्न है नीलम। शनि के दोष को दूर करने एवं शनि के प्रभाव का मजबूत करने के लिए यह रत्न
लाभकरी है। यह रत्न अपना असर बहुत तेजी से दिखाता है इसलिए इसे कभी भी
बिना ज्योतिषी की सलाह के नहीं पहनना चाहिए।
यदि आप इस रत्न को खरीद पाने में असमर्थ हैं तो नीलम के स्थान
पर लीलिया और जामुनिया धारण किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिरकॉन, कटैला, लाजवर्द, नीला तामड़ा, नीला स्पाइनेल या
पारदर्शी नीला तुरमली भी पहना जा सकता है।