सूर्य का धनु में गोचर
१ ) मेष : प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है।किसी दूर रहने वाले मित्र से मुलाकात संभव है। कमर में दर्द रह सकता है। संतान पक्ष से सुख मिलेगा। धन की हानि संभव है अतः सोच समझ कर कहीं निवेश करें , दूसरों के बहकावे में ना आएं। धर्म आदि पर व्यय होगा , किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। आपकी बातचीत में अधिक भावुक न हो जाएँ तथा संयम बनाये रखें। घर परिवार के लोगों में अच्छा तालमेल बना रहेगाBuy Best Quality Ruby at discount from Amazon
।
२) वृषभ : आपसी तालमेल में कमी रहेगी , आपकी अपने से जुड़े हुए लोगों से बहुत अच्छी नहीं बनेगी। आपको अपने निजी संबंधों को भी बहुत सहेज कर रखना होगा। आपको किसी पुराने विवाद में फंसने के योग भी हैं अतः आपको सावधान रहना चाहिए। कुछ कार्य आपके बन जाएंगे किन्तु अधिकतर आपको आनंद में कमी ही बनी रहेगी। आपको अल्प कालिक बीमारी भी हो सकती है। वाहन में खराबी आ सकती हैBuy Best Quality Ruby at discount from Amazon
।
३) मिथुन : जीवन साथी के साथ अनबन होगी , बात को आपने सम्भाला नहीं तो छोटी सी बात का पहाड़ बन जाएगा क्रोध और अहंकार किसी काम के नहीं होते। अपने आचार व्यवहार को नियंत्रण में रखना ही ठीक है। प्रेम संबंधों में भी आपको अधिक सुख नहीं मिलेगा। इस गोचर में आपको मुख्यतः खर्चों पर नियंत्रण रखना है और बड़े निर्णय लेने से परहेज करना है। अधिक तीखा भोजन नहीं करना है और शीतल पदार्थों का अधिकाधिक प्रयोग करना है।
४) कर्क : किसी व्यक्ति को उधार नहीं देना है , मामा से आपका विवाद हो सकता है। आपको अपने रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार रखना है और किसी को रुष्ट नहीं होने देना है। आपको पेट से सम्बंधित रोग हो सकते हैं और आपको अस्पताल जाने की नौबत आ सकती है। आपको अपने निवास पर रखरखाव के कार्य करवाने हो सकते हैं और उनमें आपका व्यय हो सकता है। कुछ पुराने कार्य आपके किसी अधिकारी की मदद से संभव हो सकेंगे। आपको नौकरी में सराहा जाएगा किन्तु आप अधिक कार्य के कारण परेशान रह सकते हैंBuy Best Quality Ruby at discount from Amazon
।
५) सिंह : प्रेम संबंधों में निराशा हाथ लगेगी , आपको अपना व्यवहार सही रखना पड़ेगा अन्यथा नए सम्बन्ध जल्दी ही अतीत बन जाएंगे। आपको वाणी आपकी शत्रु सिद्ध हो सकती है अतः नियंत्रित रहें। लाभ में कमी बनी रह सकती है और काम काज में भी उतना आनंद नहीं आएगा। आपका आत्मविश्वास ज़रूर अच्छा बना रहेगा किन्तु वह किसी प्रकार के परिणाम को प्रस्तुत करने में अधिक मदद नहीं कर पायेगाBuy Best Quality Ruby at discount from Amazon
।
६) कन्या : ; दशम पर दृष्टि से आपको काम काज में बहुत अच्छा रहने वाला है। आपके सहकर्मियों से आपका प्रदर्शन बेहतर रहने वाला है। मीडिया के लोगों को अच्छा लाभ होगा। निजी जीवन में अशांति रह सकती है। धन लाभ होगा और लम्बी यात्रा के योग भी हैं। जीवन साथी के काम काज में प्रगति रह सकती है। आपको रोज़मर्रा के जीवन में गलतफहमियां हो सकती हैं , आपके निजी और सामाजिक जीवन दोनों में ही - अतः बिना कारण किसी पर क्रोध अथवा अविश्वास मत कीजिये।
७) तुला : आपको अपने रिश्तेदारों , भाइयों से अच्छा लाभ मिलेगा। मित्र लोग भी आपके साथ रहेंगे और आपकी मदद करेंगे। भाग्य साथ देगा और आपको नए कामों में सफलता मिलेगी , आपके प्रयास बहुत सफल रहने वाले हैं और आपकी संवाद क्षमता भी अच्छी बनी रहेगी। स्वास्थ्य का अवश्य आपको ध्यान रखना चाहिए अन्यथा आप दिक्कत में आ सकते हैं। आपमें बहुत ही अच्छा अंदरूनी बल बना रहेगा जो आपको प्रेरित करता रहेग Buy Best Quality Ruby at discount from Amazon
ा।
८) वृश्चिक : धन भाव में सूर्य लाभ तो देता है किन्तु उसकी हानि भी है , आपको नेत्रों में पीढ़ा हो सकती है और आपका मन खराब बना रह सकता है। आपको खर्चों का भी ध्यान रखना है क्योंकि आप अकारण ही महँगी वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी और आप दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपको अच्छा धन लाभ होने के योग भी हैं। किन्तु प्रेम संबंधों में आपको हानि उठानी पड़ सकती है। आपको सट्टे अथवा अनुमान आधारित लाभ के चक्कर में नहीं आना है।
९) धनु : लग्न में सूर्य आपको अधिक अहंकारी बना सकता है अतः अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखिये। निजी जीवन भी अस्तव्यस्त रह सकता है। और सबकी वजह आपका स्वयं का व्यवहार रह सकता है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और पेट से सम्बंधित अथवा रोग भी हो सकते हैं। जमीन के व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिल सकता है। सरकारी अधिकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैंBuy Best Quality Ruby at discount from Amazon
।
१०) मकर : आपको अपनी बातचीत में संयम रखना है , छोटे भाई से विवाद संभव है और उसके कारण आपको हानि होने की भी सम्भावना है। आपके मोबाइल सेलफोन या लैपटॉप के खोने के योग भी हैं। आपको अनिद्रा की समस्या भी घेर सकती है। स्वास्थ्य को लेकर आपको सजग रहना चाहिए। आपके कामकाज में थोड़े धीमेपन के भी आसार हैं और आपको इसके कारन अपने अधिकारियों की फटकार भी झेलनी पड़ सकती है। आपको प्रेम संबंधों में भी कोई विशेष सुख नहीं दिख रहा है किन्तु जिनको शैय्या सुख की ही अपेक्षा है उनके लिए यह अच्छा गोचर है Buy Best Quality Ruby at discount from Amazon
।
११) कुम्भ : यह आपके लिए भी अच्छा समय है और आपके जीवन साथी के लिए भी , आपको अपने जीवनसाथी से लाभ होने के अच्छे योग हैं और साथ ही आपको किसी शासकीय व्यक्ति से भी किसी प्रकार की सहायता मिलने के आसार हैं। यदि आप सरकारी कर्मचारी अथवा कोई ठेकेदार आदि हैं तो आपको कुछ नं कुछ लाभ इन लोगों से होना चाहिए। व्यवसाइयों के लिए भी यह शुभ फलित होने वाला गोचर है। धनागमन के अच्छे योग हैं।
१२) मीन : मन में दुविधा बनी रहेगी , जिनको नौकरी छोड़नी है उनके लिए अच्छा समय है दूसरी नौकरी पाने के लिए। आपको स्वास्थ्य में भी कुछ सामान्य समस्या रह सकती है। घरवालों के साथ विवाद संभव है , आपकी सोच दूसरों पर हावी होने वाली हो जायेगी और इस कारण भी आप थोड़े नापसंद किये जा सकते हैं। आपकी दक्षता दूसरों से बेहतर बनी रहेगी किन्तु इस कारण स्वयं में अहंकार को जन्म लेने न दें , आगे आपको भी दूसरों से पीछे होना पड़ सकता है। अपने मित्रों अथवा नज़दीक के लोगों पर शक मत कीजिये।
१ ) मेष : प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है।किसी दूर रहने वाले मित्र से मुलाकात संभव है। कमर में दर्द रह सकता है। संतान पक्ष से सुख मिलेगा। धन की हानि संभव है अतः सोच समझ कर कहीं निवेश करें , दूसरों के बहकावे में ना आएं। धर्म आदि पर व्यय होगा , किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। आपकी बातचीत में अधिक भावुक न हो जाएँ तथा संयम बनाये रखें। घर परिवार के लोगों में अच्छा तालमेल बना रहेगा।
२) वृषभ : आपसी तालमेल में कमी रहेगी , आपकी अपने से जुड़े हुए लोगों से बहुत अच्छी नहीं बनेगी। आपको अपने निजी संबंधों को भी बहुत सहेज कर रखना होगा। आपको किसी पुराने विवाद में फंसने के योग भी हैं अतः आपको सावधान रहना चाहिए। कुछ कार्य आपके बन जाएंगे किन्तु अधिकतर आपको आनंद में कमी ही बनी रहेगी। आपको अल्प कालिक बीमारी भी हो सकती है। वाहन में खराबी आ सकती है Buy Best Quality Ruby at discount from Amazon
।
३) मिथुन : जीवन साथी के साथ अनबन होगी , बात को आपने सम्भाला नहीं तो छोटी सी बात का पहाड़ बन जाएगा क्रोध और अहंकार किसी काम के नहीं होते। अपने आचार व्यवहार को नियंत्रण में रखना ही ठीक है। प्रेम संबंधों में भी आपको अधिक सुख नहीं मिलेगा। इस गोचर में आपको मुख्यतः खर्चों पर नियंत्रण रखना है और बड़े निर्णय लेने से परहेज करना है। अधिक तीखा भोजन नहीं करना है और शीतल पदार्थों का अधिकाधिक प्रयोग करना है।
४) कर्क : किसी व्यक्ति को उधार नहीं देना है , मामा से आपका विवाद हो सकता है। आपको अपने रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार रखना है और किसी को रुष्ट नहीं होने देना है। आपको पेट से सम्बंधित रोग हो सकते हैं और आपको अस्पताल जाने की नौबत आ सकती है। आपको अपने निवास पर रखरखाव के कार्य करवाने हो सकते हैं और उनमें आपका व्यय हो सकता है। कुछ पुराने कार्य आपके किसी अधिकारी की मदद से संभव हो सकेंगे। आपको नौकरी में सराहा जाएगा किन्तु आप अधिक कार्य के कारण परेशान रह सकते हैं Buy Best Quality Ruby at discount from Amazon
।
५) सिंह : प्रेम संबंधों में निराशा हाथ लगेगी , आपको अपना व्यवहार सही रखना पड़ेगा अन्यथा नए सम्बन्ध जल्दी ही अतीत बन जाएंगे। आपको वाणी आपकी शत्रु सिद्ध हो सकती है अतः नियंत्रित रहें। लाभ में कमी बनी रह सकती है और काम काज में भी उतना आनंद नहीं आएगा। आपका आत्मविश्वास ज़रूर अच्छा बना रहेगा किन्तु वह किसी प्रकार के परिणाम को प्रस्तुत करने में अधिक मदद नहीं कर पायेगा।
६) कन्या : ; दशम पर दृष्टि से आपको काम काज में बहुत अच्छा रहने वाला है। आपके सहकर्मियों से आपका प्रदर्शन बेहतर रहने वाला है। मीडिया के लोगों को अच्छा लाभ होगा। निजी जीवन में अशांति रह सकती है। धन लाभ होगा और लम्बी यात्रा के योग भी हैं। जीवन साथी के काम काज में प्रगति रह सकती है। आपको रोज़मर्रा के जीवन में गलतफहमियां हो सकती हैं , आपके निजी और सामाजिक जीवन दोनों में ही - अतः बिना कारण किसी पर क्रोध अथवा अविश्वास मत कीजिये Buy Best Quality Ruby at discount from Amazon
।
७) तुला : आपको अपने रिश्तेदारों , भाइयों से अच्छा लाभ मिलेगा। मित्र लोग भी आपके साथ रहेंगे और आपकी मदद करेंगे। भाग्य साथ देगा और आपको नए कामों में सफलता मिलेगी , आपके प्रयास बहुत सफल रहने वाले हैं और आपकी संवाद क्षमता भी अच्छी बनी रहेगी। स्वास्थ्य का अवश्य आपको ध्यान रखना चाहिए अन्यथा आप दिक्कत में आ सकते हैं। आपमें बहुत ही अच्छा अंदरूनी बल बना रहेगा जो आपको प्रेरित करता रहेगा।
८) वृश्चिक : धन भाव में सूर्य लाभ तो देता है किन्तु उसकी हानि भी है , आपको नेत्रों में पीढ़ा हो सकती है और आपका मन खराब बना रह सकता है। आपको खर्चों का भी ध्यान रखना है क्योंकि आप अकारण ही महँगी वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी और आप दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपको अच्छा धन लाभ होने के योग भी हैं। किन्तु प्रेम संबंधों में आपको हानि उठानी पड़ सकती है। आपको सट्टे अथवा अनुमान आधारित लाभ के चक्कर में नहीं आना है।
९) धनु : लग्न में सूर्य आपको अधिक अहंकारी बना सकता है अतः अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखिये। निजी जीवन भी अस्तव्यस्त रह सकता है। और सबकी वजह आपका स्वयं का व्यवहार रह सकता है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और पेट से सम्बंधित अथवा रोग भी हो सकते हैं। जमीन के व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिल सकता है। सरकारी अधिकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
१०) मकर : आपको अपनी बातचीत में संयम रखना है , छोटे भाई से विवाद संभव है और उसके कारण आपको हानि होने की भी सम्भावना है। आपके मोबाइल सेलफोन या लैपटॉप के खोने के योग भी हैं। आपको अनिद्रा की समस्या भी घेर सकती है। स्वास्थ्य को लेकर आपको सजग रहना चाहिए। आपके कामकाज में थोड़े धीमेपन के भी आसार हैं और आपको इसके कारन अपने अधिकारियों की फटकार भी झेलनी पड़ सकती है। आपको प्रेम संबंधों में भी कोई विशेष सुख नहीं दिख रहा है किन्तु जिनको शैय्या सुख की ही अपेक्षा है उनके लिए यह अच्छा गोचर है।
११) कुम्भ : यह आपके लिए भी अच्छा समय है और आपके जीवन साथी के लिए भी , आपको अपने जीवनसाथी से लाभ होने के अच्छे योग हैं और साथ ही आपको किसी शासकीय व्यक्ति से भी किसी प्रकार की सहायता मिलने के आसार हैं। यदि आप सरकारी कर्मचारी अथवा कोई ठेकेदार आदि हैं तो आपको कुछ नं कुछ लाभ इन लोगों से होना चाहिए। व्यवसाइयों के लिए भी यह शुभ फलित होने वाला गोचर है। धनागमन के अच्छे योग हैं।
१२) मीन : मन में दुविधा बनी रहेगी , जिनको नौकरी छोड़नी है उनके लिए अच्छा समय है दूसरी नौकरी पाने के लिए। आपको स्वास्थ्य में भी कुछ सामान्य समस्या रह सकती है। घरवालों के साथ विवाद संभव है , आपकी सोच दूसरों पर हावी होने वाली हो जायेगी और इस कारण भी आप थोड़े नापसंद किये जा सकते हैं। आपकी दक्षता दूसरों से बेहतर बनी रहेगी किन्तु इस कारण स्वयं में अहंकार को जन्म लेने न दें , आगे आपको भी दूसरों से पीछे होना पड़ सकता है। अपने मित्रों अथवा नज़दीक के लोगों पर शक मत कीजिये।