शनि का तुला में
मार्गी भ्रमण
यह शनि का तुला में अंतिम चरण है और इसके बाद
शनि नोवंबर में वृश्चिक में जायेंगे. ये लेख उन्हीं जातकों के लिए लाभ प्रद रहेगा
जिनकी शनि की महादशा या अंतर या उनका महादशा या अन्तर स्वामी शनि से किसी प्रकार
से जुड़ा हुआ हो .अन्य किसी को भी कोई विचार करने की आवश्यकता नहीं है.
1) मेष : बाधक गृह मार्गी हो रहा है अतः दिक्कत ही बढ़ाएगा , आपके कुछ रुके कार्य पूर्ण
तो होंगे मगर अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा.
2) वृषभ : आपके कई कार्य अब संपन्न होंगे , आप धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं .
3) मिथुन : अचानक उत्पन्न व्यवधानों से परेशानी होगी ,निजी जीवन के मुक़दमे परेशान
करेंगे.अत्यधिक दबाव बना रहेगा.
4) कर्क : पत्नी के लिए अच्छा समय है , आपको कई मांगे पूर्ण करनी पड़ेंगी. उनका
कार्यक्षेत्र बेहतर होगा.
5) सिंह : निजी जीवन में दिक्कत आएगी , नौकरी में सम्मान मिलेगा .
6) कन्या : प्रेम संबंधों को झटका लगेगा. नौकरी कार्य आदि से आय होगी.
7) तुला : आप चिडचिडे और परेशानी उत्पन्न करने वाले बन सकते हैं, परिवार के लोगों के लिए
अच्छा समय है .
8) वृश्चिक : लम्बी यात्रा कर सके हैं , धन हानि और कार्य हानि हो सकती है. कीमती सामान गम
सकता है.
9) धनु : सट्टे या शेयर से लाभ हो सकता है , खर्चे बढ़ेंगे पर नियंत्रण में रहेंगे.
10) मकर : रुके हुए कार्य धीरे धीरे आगे खिसकेंगे जैसे गाय चलती है. कार्यक्षेत्र में
अच्छा लगेगा और आपको सम्मान भी मिलेगा.
11) कुम्भ : इस सबसे दुर्भाग्यशाली लग्न के जातकों को कुछ ख़ास नफा नुक्सान नहीं होने वाला.
धार्मिकता बढ़ेगी. किन्तु कार्य क्षेत्र थोडा बेहतर होगा.
12) मीन : आपको कोई धोखा दे सकता है , बहस हो सकती है , मान हानि हो सकती है .
Sabse durbhagyashali ya sabse bhagyashali bhi astrology mey kuch hota hai.. Kumbh lagan ke vishay mey apney vichar ka spashtikaran karey plz.. Thnx and regards..
ReplyDelete