मंगल का तुला में गोचर
1)
मेष : यह समय आपके लिए बेहद खराब रह सकता है , आपके वाद विवाद बढ़
सकते हैं और आप हाथापाई भी कर सकते हैं .कार्य क्षेत्र अधिक उत्तम नहीं रहेगा और
आपको निराशा रह सकती है. यदि आपके जीवन में पहले से कोई निजी संबंधों को लेकर
विवाद चल रहा है तो अलगाव की स्थिति भी बन सकती हैbest quality moonga ratn aaj hi lijye. amazon se. abhi click kijiye.
.
2)
वृषभ : सप्तमेश अपने से १२ वां होगा इस से निजी जीवन में कुछ खटास
आ सकती है, कार्य क्षेत्र अच्छा रहेगा किन्तु पत्नी के साथ सम्बन्ध थोड़े से बिगड़
सकते हैंbest quality moonga ratn aaj hi lijye. amazon se. abhi click kijiye.
.
3)
मिथुन : आपको इस समय में नए दोस्त मिल सकते हैं और लाभ हो सकता है.
आपको शेयर आदि से थोडा सा लाभ मिल सकता है.आपकी आध्यात्मिक उन्नति पर अवरोध
उत्पन्न हो सकता है.
4)
कर्क : कार्य क्षेत्र अच्छा रहेगा किन्तु स्वास्थ्य ख़राब रह सकता
है.
5)
सिंह : भाग्य साथ देगा , आप दूसरों से आगे निकलेंगे और शत्रुओं का
दमन कर सकेंगे.
6)
कन्या : आपको किसी नुकीली चीज़ से चोट लग सकती है और यह जाघों या
चेहरे पर लग सकती है. आपका वाणी पर नियंत्रण बिगड़ सकता है.
7)
तुला : अगर आप किसी कानूनी मसले में फंसे हुए हैं तो २ नवम्बर तक
उसका परिणाम आ सकता है, मंगल तुला से निकलने पहले ही कई मुद्दों पर आपको परिणाम दे
सकता हैbest quality moonga ratn aaj hi lijye. amazon se. abhi click kijiye.
.
8)
वृश्चिक : आपको कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त म्हणत करनी पड़ेगी तथा आप नैराश्य
के शिकार भी हो सकते हैं. आप सब कुछ छोड़ देने की स्थिति में भी आ सकते हैं. निजी
जीवन में भी थोड़ी बहुत परेशानी रह सकती
है.
9)
धनु : आपको अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखना होगा. हर काम सिर्फ प्रभाव
या बल से नहीं करा जाता है.आप नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं.
10)
मकर : लग्नेश और लाभेश की अच्छी
युति बनेगी , आपको अधिकाधिक सफलता मिलनी चहिये और इसी माह आपके कई रुके हुई कार्य
पूर्ण हो सकते हैंbest quality moonga ratn aaj hi lijye. amazon se. abhi click kijiye.
.
11)
कुम्भ : आपकी धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी , धन लाभ अधिक नहीं
होगा , खर्चे अधिक होंगे मगर पहले से अच्छा समय इसी माह से शुरू हो जाएगा और
उत्तरोत्तर बढ़ता जाएगाbest quality moonga ratn aaj hi lijye. amazon se. abhi click kijiye.
.
12)
मीन : आपको अचानक नुक्सान और मानहानि झेलनी पड़ सकती है , भाई
बहनों से दिक्कत हो सकती है , गलत मार्ग द्वारा धनलाभ कर सकते हैं.