आज हम बात करने जा रहे हैं, जो आज कल हमारे देश में बहुत ही ज्वलन चीज चल रही है, वो हैं नरेंद्र मोदी इनका नाम तो आप हर रोज ही सुनते होंगे, क्योंकि ये हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। सन 2013 से नरेंद्र मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 23 मई 2014 को कार्यालय कार्य ग्रहण किया था तब से नरेंद्र मोदी जी हमारे देश के प्रधान मंत्री हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नरेंद्र मोदी जी को बहुत पसंद करते है वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हे बिलकुल भी पसंद नही करते हैं। अब अगर हम ज्योतिष की बात करें तो नरेंद्र मोदी जी की तीन कुंडलियाँ ज्यादातर इंटरनेट पर मिलेंगी जिसमें उनकी पहली तुला लग्न की है, दूसरी वृश्चिक लग्न की और तीसरी मिथुन लग्न की है। अब जब हम तीनों कुंडलियों का अध्ययन करते हैं तो इसमें हमें एक चीज समझ आती है की ये तीनों ही कुंडलियाँ जीतने भी ज्योतिषिगण है सबने अपनी अपनी कुंडलियों को जस्टिफ़ाई करने की कोशिश करी है।
वैदिक ज्योतिष की यही सबसे खास बात है की आप कुछ भी जस्टिफ़ाई कर सकते हो। लेकिन क्रष्णमूर्ति पद्धति में ऐसा करना संभव नही होता है लेकिन सबका अपना अपना ज्ञान है और सबका अपना अपना अनुभव है हमको तो सभी के ज्ञान को नमस्कार है और सभी के ज्ञान को प्रणाम है। हम हमेशा बात करते हैं प्रश्न कुंडली से क्योंकि 2012 में मैंने प्रश्न कुंडली के आधार पर यह जानने का प्रयास किया था की क्या नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधान मंत्री बन सकते हैं। उस समय हमारे देश में उथल-पुथल का माहौल बना हुआ था, हो सकता है आप में से किसी को उस समय की बात याद हो परंतु इतनी पुरानी बात को याद रखना संभव ही नहीं है। परंतु कोई बात नही उस समय की जो प्रश्न कुंडली थी वो आप देख सकते हैं। इसके बाद 2019 आया, 2019 में भी मैंने प्रश्न कुंडली के आधार पर भविष्यवाणी की थी। क्या नरेंद्र मोदी जी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं? वो भविष्यवाणी भी मेरी सही हुई थी, इस तरह मेरी दोनों भविष्यवाणियाँ सही हुई थीं। क्योंकि नरेंद्र मोदी जी फिर से भारत के प्रधान मंत्री बने थे और अधिक सीटों से, भारत की जनता के सपोर्ट के साथ उन्होने पूर्ण बहुमत प्राप्त की थी। बीजेपी नें लगभग 300 से ऊपर सीटें प्राप्त की थी।
2024 में फिर से चुनाव है चुनाव आयोग ने कहा है की चुनाव की जो भविष्यवाणी है वो आप नही कर सकते हैं लेकिन उस समय चुनाव आयोग ने ऐसे आदेश नही दिये थे, लेकिन चुनाव की भविष्यवाणी अभी है नही तो अभी हम कर सकते हैं। क्योंकि 2024 का समय आते-आते जब तक इस वीडियो का समय आएगा तब तक सभी इस भविष्यवाणी से परिचित हो चुके होंगे क्योंकि भविष्यवाणी से जुड़ी वीडियो सिर्फ चुनाव के दिन या उस महीने तक ही सीमित होती है। थर्ड प्रेडिक्शन को हम कर सकते हैं प्रश्न कुंडली के अनुसार जो मैंने अंक लिया था वो था 166 है इसके लिए हमेशा हम ये देखते हैं की क्या छठे घर का जो नक्षत्र स्वामी है वो 2, 6, 10, 11 इन घरों को दिखाता है या नही तो इस कुंडली में आप देखेंगे की छठे घर का जो नक्षत्र स्वामी है वो शनि है, शनि कुंडली में तृतीय और चतुर्थ भाव दिखाते हुए द्वितीय भाव में बैठा हुआ है। शनि जो है वो आज के दिन चंद्रमा के नक्षत्र में है और चंद्रमा खुद भी द्वितीय भाव में बैठा हुआ है।
शनि जो है वो शुक्र के साथ जुड़ा है, गुरु के साथ भी जुड़ा है और बुध के साथ भी जुड़ा है, अर्थात बुध जो है वो रेटोग्रेट है ये चीज हमे ध्यान में रखनी है और इस कुंडली की सबसे खास बात यह है की जो वांकी मेरे दोनों प्रेडिक्शन थे उनमें यह चीज नही आई थी वो इस प्रेडिक्शन में आई है। मंगल, राहू और केतु तीनों अलग हैं इसलिए जब 2024 में चुनाव होंगे जब सारी चीजें होंगी तब ये चीज हमेशा देखने में आएगी की बीजेपी फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, नरेंद्र मोदी जी ही भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे । यही मेरा फला देश है इसमें ऐसा भी हो सकता है की यह मेरा फला देश गलत हो जाए लेकिन जहां तक संभव है यह सही ही होगा, आज तक मेरे ज्यादातर सभी फला देश सही ही हुए हैं। परंतु सभी व्यक्तियों को अपने अनुभव और ज्ञान को सही रखना चाहिए, और किसी के भी प्रति रज्ञादवेश रखे बिना ही फला देश करना चाहिए वही सही फला देश होता है।
मित्रों आपको यह ध्यान रखना चाहिए की जो इस समय का टार्गेट है आज का दिन आज का दिन गुरुवार है जिन दिन का मैं यह फलादेश कर रहा हु , क्योंकि जो लग्न है वो आप देख रहे हैं इसमें गुरु जो है वो द्वितीय और पंचम भाव का 9, 10, 11, 12 का स्वामी होकर द्वितीय भाव में बैठा है, चंद्रमा इस समय सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है, क्योंकि चंद्रमा इस कुंडली के द्वितीय भाव में बैठा हुआ है। इसी वजह से 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे।
अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इस बार किसे अपने देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहेंगे क्योंकि हमारे देश में कई लोग ऐसे भी है जो राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, या फिर अखिलेश यादव जी को भारत का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। यह आप के ऊपर निर्भर करता है की आप भारत का प्रधानमंत्री कैसे व्यक्ति को बनाना चाहते हैं। जैसा की हम जानते है नरेंद्र मोदी जी से पहले हमारे भारत में जीतने भी प्रधानमंत्री रहे हैं उन्होने देश के हित में अच्छा करने के लिए बहुत प्रयत्न किए हैं।
अब अगर हम आपके मत की बात करें तो आपकी अपनी सोच है आप किसे प्रधानमंत्री चुनना चाहते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है। लेकिन मैं आपको यही राए दूँगा की आपको जो सही लगे उसे ही अपना कीमती वोट दें ताकि हमारे भारत का जो प्रधानमंत्री बने वो भारत देश की जनता के लिए और भारत देश के हित के लिए अच्छा कदम उठाए।
No comments:
Post a Comment