मेष
आप नया सेल फ़ोन ले सकते हैं। मन में ताज़गी बानी रहेगी। आपको हंसी मज़ाक करने में आनंद
की अनुभूति होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं। आपका काफी समय इंटरनेट और वाट्स
अप्प पर गपशप करने में व्यतीत हो सकता है। आपके व्यंग्य से लोगों को बहुत मज़ा आएगा।
निजी जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम सम्बन्ध भी अच्छे बने रहेंगे। शिक्षा का स्तर भी यथावत
रहने वाला है। आपको शारीरिक समबन्ध बनाने के अच्छे मौके मिलेंगे। स्वास्थय लगभग अच्छा
ही रहेगा।
वृषभ
प्रेम सम्बन्ध आपका बहुत ध्यान समाप्त कर देंगे। कार्य स्थल पर आप खुशनुमा रहेंगे।
आपको शेयर मार्किट से लाभ हो सकता है। कोई पुरानी पॉलिसी या म्यूच्यूअल फण्ड से आय
हो सकती है। पत्नी /पति पर खर्च करना पसंद करेंगे। किसी अन्य व्यक्ति के प्रति भी आप
आकर्षित हो सकते हैं। आप अपने फ़ोन पर सर्फिंग बहुत करेंगे लेकिन व्यर्थ नहीं बल्कि
ज्ञान और जानकारी हासिल करने के लिए। कार्यस्थल पर आप बंधुआ समय से पूर्व ही पहुँच
जायेंगे। धर्म के प्रति आपकी आस्था अच्छी रहेगी।
मिथुन
उच्च शिक्षा में प्रगति होगी। आप शहर से बाहर भी जा सकते हैं। दूर की यात्रा भी हो
सकती है। स्वास्थय में आंशिक ख़राबी महसूस करेंगे किन्तु जल्दी ही रिकवर भी कर लेंगे।
खानपान नियमित रखना ही सही है। व्यायाम नियमित रूप से कीजिये। धन की स्थिति सामान्य
रहेगी। आपकी वैवाहिक स्थिति भी बढ़िया रहेगी और आपको आनंदित करेगी। प्रेम सम्बन्ध भी
यथावत बने रहेंगे। कार्यस्थल पर आपकी दक्षता की प्रशंसा हो सकती है।
कर्क
पुराने क़र्ज़ चूका सकते हैं। प्रेम सम्बन्ध में कुछ अड़चन हो सकती है। अच्छा होगा अपने
साथी के साथ नियमित रूप से संवाद करते रहें और वाट्स अप्प फेसबुक का उचित प्रयोग करें।
आपको वैसे भी अकेलापन खा जाता है। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। ससुराल के लोगों से मिलना
संभव हो सकता है। अपनी वेशभूषा और व्यक्तित्व को लेकर सजग रहिये और चमकदार उजले रंग
पहनते रहिये। आसमानी रूमाल अपने पास रखना अच्छा होगा। रूमाल नहीं रख सकते तो अपने सेल
फ़ोन का कवर आसमानी करवा लीजिये।
सिंह
पत्नी/ पति के साथ अच्छा साम्य बना रहेगा। हंसी ख़ुशी के बहुत से मौके आएंगे। जल्दी-जल्दी
कार्य करने के वृत्ति बनेगी। जल्दबाजी अच्छी नहीं होती, अतः आप इस कारण अपना कुछ नुक्सान
कर सकते हैं। पत्नी के लिए उपहार आदि खरीद सकते हैं। मित्रों से अच्छा सहयोग मिलेगा।
आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। शिक्षा में प्रगति होगी। गणित और
विज्ञान की बारीकियाँ जल्दी समझ में आ सकती हैं। धर्म के प्रति सद्भावना बनी रहेगी।
कन्या
स्वास्थय सम्बन्धी परेशानियाँ उभर सकती हैं। आपको स्वास्थय और कर्मक्षेत्र दोनों ही
जगह कुछ धक्का लग सकता है। आपके फ़ोन अथवा कंप्यूटर में खराबी आ सकती है। फ़ोन को संभाल
कर रखिये अन्यथा आप कहीं रख कर भूल सकते हैं। आपको हरी सब्ज़ियाँ भोजन में लेनी चाहिए।
वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम सम्बन्ध भी खुश-नुमा बने रहेंगे। आपको अपने मन को
नियंत्रित रखना चाहिए। अनिर्णय की स्थिति से बचिए। अचल संपत्ति से लाभ हो सकता है।
तुला
आपकी वाणी में मिठास बनी रहेगी। प्रेम सम्बन्ध में प्रगाढ़ता आएगी। वैवाहिक जीवन बहुत
अच्छा रह सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति होगी। अपनी सजावट की तरफ बहुत ध्यान
बना रहेगा। आपको सफ़ेद, लाल, हलके हरे वस्त्र इस्तेमाल में लाने चाहिए। आप अपनी प्रेमिका/
प्रेमी को उपहार दे सकते हैं। आपके मोबाइल और इंटरनेट का खर्च अधिक हो सकता है। अपने
विवाहित/ अविवाहित साथी के साथ सामीप्य का उपभोग करेंगे। धन की स्थिति सामान्य रहेगी।
वृश्चिक
वाणी पर संयम रखना होगा। चर्म रोग तकलीफ़ दे सकते हैं। कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन
रहेगा। लोगों से आपकी घनिष्ठता बढ़ेगी। आपकी लेखन सम्प्रेषण क्षमता में सुधार आएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे। नए विचार आपको नए मार्ग दिखा सकते हैं। मित्रों
के साथ अधिक समय बिताने को मिलेगा। घर पर आप पार्टी वग़ैरह भी कर सकते हैं। आप चुम्बकीय
व्यक्तित्व के धारक होते हैं अतः अपने पहनावे को लेकर सजग रहना आपके लिए अच्छा ही रहेगा।
धनु
पत्रकारों के लिए यह बहुत अच्छा गोचर रहेगा। आपकी पत्नी के साथ आपकी अच्छी बनेगी। प्रेम
सम्बन्ध भी अच्छे रहेंगे। शिक्षा भी अच्छी बनी रहेगी। आपको अधिक दिखावे से बचना चाहिए।
क्रोध भी कम ही रखना अच्छा होता है। यात्रा बहुत करनी पड़ेगी। आप ज्ञान के लिए उतने
नहीं उतावले रहते जितना मनोरंजन के लिए। भाइयों से मिलना-जुलना हो सकता है। किसी प्रतोयोगी
परीक्षा में अच्छे अंक आ सकते हैं।
मकर
धन प्राप्ति के लिए बहुत बढ़िया समय है। आपको अनेक स्त्रोतों से आय हो सकती है। भाग्य
प्रबल रहेगा। ऑनलाइन ख़रीददारी भी कर सकते हैं। दूर के मित्रों से बहुत चर्चा-परिचर्चा
होगी। किसी बड़े काम की शुरुआत भी हो सकती है। भाग्य मित्रवत रहेगा। वैवाहिक जीवन अच्छा
है। प्रेम सम्बन्ध भी अच्छे बने हुए हैं। शिक्षा में किसी बड़ी सफलता की बहुत उम्मीद
है। इंटरनेट कनेक्शन में समस्या अधिक बार आ सकती है। भोजन जितना सादा हो उतना ही अच्छा
आपके लिए।
कुम्भ
मन में प्रेम सम्बन्ध को लेकर भटकाव रहेगा। आपका मन काम में कम लगेगा। अपने अकेलेपन
को आप फेसबुक वॉट्सएप्प से दूर करेंगे। कोई साथी मिल भी सकता है, योग अच्छे बने हुए
हैं। काम को लेकर आपको सजग रहना चाहिए अन्यथा कार्यस्थल पर मानहानि की भी सम्भावना
है। आपको कोई अशुभ समाचार भी मिल सकता है। खर्चे अधिक होंगे।
मीन
स्वास्थय को लेकर चिंता बन सकती है। आपको पत्नी /पति के क्रोध का शिकार होना पड़ सकता
है। दोनों में कुछ अलगाव भी हो सकता है। प्रेम संबंधों में शांति रहेगी। खर्चे बहुत
होंगे। धन आने के भी अच्छे योग हैं इसलिए बहुत चिंता नहीं होगी। शिक्षा में अवरोध आ
सकता है। मन में थोड़ी अप्रसन्नता रह सकती है। आपके मोबाइल के खर्चे अधिक होंगे।
Aries
You may buy a new mobile phone. Freshness will remain in your thoughts. You will
feel pleasure in doing fun and cracking jokes. Halted tasks may complete. You may
spend a large amount of time on doing chatting on whatsapp and facebook. Your satire
will give pleasure to others. Your personal life will remain great, love relationship
will also remain great. Level of education is also expected to remain unchanged.
You will great chances of getting into physical relationship. Health will also remain
great.
Taurus
Love relationships may become a reason for loss of concentration. You will feel
happy at workplace. Profits are likely to come from share-market. Income is likely
to come from any old policy or mutual-fund. You would like to spend on your life-partner.
Attraction towards someone else is also possible. You will do a lot of net-surfing
on your phone, but for gaining knowledge and information. You will arrive before
the bounded time at workplace. Your faith in religion will remain great.
Gemini
Progress will come in higher education. You may also visit out of town or any distant
place. Minor health problems may occur, but you will recover soon. It would be good
to follow a regular balanced diet. Do exercise regularly. Your financial situation
will remain average. Your married life will remain great and give you pleasures.
The status of love relationships will also remain unchanged. Your efficiency will
get appreciated at workplace.
Cancer
You may repay old debts. Some hurdles may occur in your love relationship. Communicate
regularly with your partner and use whatsapp & facebook wisely. Loneliness may
also trouble you. Married life will remain great. You are likely to meet your in-laws.
Stay cautious regarding your dressing style & personality and wear more of bright
shiny clothes. It would be good to carry a sky-blue handkerchief with you. If you
can’t carry one, buy a sky-blue color mobile cover for yourself.
Leo
A coordination will remain there in your relationship with your life-partner. Lots
of opportunities of happiness and fun will come. You will develop a tendency of
doing work quickly, but hurry is not favorable in anything, as it may create troubles
for you. You may buy some gifts for your wife. You will get a good support from
friends. You may have to face some health problems. Success will come in education.
You will quickly understand the nuances of mathematics and science. Your goodwill
will continue for religion.
Virgo
Some health problems are possible. You may get a shocking news regarding your health
and at workplace also. Malfunctioning is possible in your mobile phone and computer.
Take care of your phone, as you may misplace it. You should take more of green vegetables
in food. Marital life and love-relationships will remain great. Keep your mind under
control. Avoid indecisiveness. Profits are likely to come from immovable property.
Libra
Your speech will remain sweet. Love relationships will intensify. Married life is
likely to remain great. Progress will come in the field of education. You will focus
a lot on your looks. You should use more of white, red and light green clothes.
You may give some gift to your beloved. Your expense on internet is likely to increase.
You will experience proximity with your married or unmarried partner. Financial
situation will remain average.
Scorpio
Keep a control on your speech. Skin problems are likely to create troubles. You
will do great at workplace. Togetherness will increase with people. Your written
communication will improve. You will progress in education. Some new thoughts may
show you some new ways of life. You will get to spend more time with friends. You
may also organise a party at your place. You are an owner of magnetic personality,
so it would be better to keep a check on your dressing style.
Sagittarius
It is going to be a very good transit for journalists. You will spend a good time
with your wife. Love relations will also remain great. You will do great in studies.
Avoid excessive show-off and control your anger. You may have to travel a lot. You
may feel less tempted for knowledge than entertainment. Meetings are possible with
brothers. You are likely to score great in any competitive exam.
Capricorn
Time is very appropriate for getting financial gains. Income is likely to come from
multiple sources. Luck will remain very strong. You may also do some online shopping.
Discussions will take place with distant friends. Luck will support and married
life will remain great. Love relationships will remain good and a great amount of
success is likely to come in education. Problems in internet connection are possible
more oftenly. It would be better to consume plain food.
Aquarius
Distraction will remain in your mind regarding love relationship. You will concentrate
less in work. You will take the help of whatsapp and facebook for avoiding loneliness.
You may get a new partner,as chances are good for that. Stay cautious regarding
your work, as chances of defamation are there. You are likely to get a sad news.
Expenses will increase.
Pisces
Tensions are possible regarding health. You may have to face the anger of your life-partner,
some arguments are also possible between the two of you. However, peace will remain
in love-life. Lots of expenses will occur. There are also good chances of gaining
money, so you won’t feel tensed. Hurdles may occur in education. Unhappiness may
come in your mind. Expenses will increase on your cell phone.