Translate

Friday, March 27, 2015

Mercury Transit In Pisces - बुध का मीन में गोचर

मेष

आपको अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए। आपके मुँह से गलत समय पर ऐसी बात निकल सकती है जिसका आपको बाद में अफ़सोस हो सकता है। आपकी शब्द संरचना गड़बड़ हो सकती है। सभी से अपनी वार्ता साफ़ स्पष्ट रखना अच्छा रहेगा अन्यथा आप ग़लतफहमी के शिकार हो सकते हैं या दूसरों के मन में आपके प्रति अविश्वास पनप सकता है। भाग्य दुखी कर सकता है। इंटरनेट से ख़रीददारी करने के लिए बिलकुल भी सही समय नहीं है। आपके कार्यों में विलम्ब हो सकता है। आपके कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन तकलीफदेह साबित हो सकते हैं।

वृषभ

गले में खराश हो सकती है, श्रवण शक्ति में कमी आ सकती है। पाचन क्रिया में दिक्कत हो सकती है। आप जोश जोश में अधिक ख़र्चा कर सकते हैं। व्यर्थ का घूमना फिरना अधिक रहेगा। कार्यस्थल पर आनंद नहीं आएगा, काम को टालने की कोशिश करेंगे। निजी जीवन यथावत रहेगा। प्रेम सम्बन्ध शिथिल हो सकते हैं। आपसे गलत मंत्रोच्चार हो सकता है। ईश भक्ति में मन नहीं लगेगा। धन हानि की बहुत सम्भावना है।

मिथुन

जीवनसाथी से अनबन हो सकती है, परन्तु यह अधिक समय तक नहीं रहेगी। गलतफहमियों से बच कर रहिये। आत्मबल में कमी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य में कमी हो सकती है। आपको अचानक कोई सदमा लग सकता है। भाग्य आपको अधिक सहारा नहीं देने वाला। प्रेम सम्बन्ध अच्छे बने रहेंगे। शिक्षा के स्तर में कमी आ सकती है। ये लगभग सभी छात्रों के साथ संभव है। उच्च शिक्षा में गतिरोध उत्पन्न हो सकता है। कार्यस्थल पर हंसी के पात्र भी बन सकते हैं। आप दूसरों को धोखा दे सकते हैं।

कर्क

आपको चरम रोग हो सकते हैं। मोबाइल अथवा इंटरनेट (स्काइप) पर बातचीत करते हुए आपकी आवाज़ दूसरों को ठीक से नहीं सुनायी दे ऐसा बहुत संभव है। इस समय में कोई नए समझौते नहीं करें। शादी-शुदा जीवन अच्छा ही रहेगा। प्यार के मामलों में भी सामान्य सम्बन्ध बने रहेंगे। आपको प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा में कोई दिक्कत नहीं है किन्तु उच्च शिक्षा में अवनति हो सकती है। कार्यस्थल पर स्थिति सामान्य ही रहेगी।

सिंह

मित्रों से हानि हो सकती है। धन को लेकर गलत निर्णय ले सकते हैं, इसके लिए आपको बहुत सावधान रहना चाहिए। आपको यौनांगों में चर्म रोग की सम्भावना है। विवाहित जीवन सामान्य रहेगा। आपकी खान-पान की आदतों में बदलाव आ सकता है। आपकी समयबद्धता में गलती हो सकती है। आप बोलते-बोलते फिसल सकते हैं और हंसी का पात्र बन सकते हैं। प्रेम संबंधों में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। धर्म-कर्म के प्रति आपका झुकाव थोड़ा कम हो सकता है।

कन्या

आपके मन में कुविचार जन्म लेंगे। आपमें दूसरों के प्रति ईर्ष्या की भावना आएगी। आपको दूसरों को नीचा दिखाने में अच्छा महसूस होगा। कार्यस्थल पर आपका मन नहीं लगेगा। आपकी रूचि रति-क्रिया में अधिक हो जायेगी। आप परस्त्री गमन भी कर सकते हैं। आपको प्रेम संबंधों में हानि हो सकती है। वैवाहिक जीवन ठीक नहीं रहेगा। लोगों से आपका व्यवहार कुछ खराब रह सकता है। आपकी छवि पर बुरा असर हो सकता है।

तुला

मुकदमों की तारीख आगे हो जाए तो आपके लिए ठीक रहेगा। वैवाहिक जीवन ठीक ही है। प्रेम सम्बन्ध में निराशा हाथ लग सकती है। पेट में गड़बड़ी हो सकती है। भाग्य अधिक पक्ष नहीं लेगा। धन का नाश होने की सम्भावना है। गर्भवती महिलाओं को हानि के योग हैं। आपके कोई छोटे-मोटे सामान गुम हो सकते हैं। आपको कार्यस्थल पर भी आनंद नहीं आएगा। आपको अपनी नौकरी बदलने की इच्छा जाग्रत हो सकती है।

वृश्चिक

स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा। मित्र लोग वादा करके भूल जाएंगे। अंतिम समय पर आपके कार्य स्थगित हो जाएंगे या पूर्णतः समाप्त हो जाएंगे। आप अपना समय आमोद-प्रमोद करने में नष्ट करेंगे तथा उसका कोई धनात्मक उपयोग नहीं कर पाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको हानि की संभावना है। प्रतियोगी परीक्षाओं में फल निराशाजनक हो सकता है। आपके ऑनलाइन क्रियाकलाप बढ़ सकते हैं और आप कोई बेकार वस्तु मंगा सकते हैं। सोशल-नेटवर्क्स में आप सिर्फ अपना समय नष्ट करेंगे।

धनु

दफ्तर में आप कुछ अप्रशंसनीय काम कर सकते हैं। आपका किसी से विवाद हो सकता है। आपको आत्मबल में कमी महसूस हो सकती है। आपके साथीगण आपसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और आपमें हीन भावना का संचार हो सकता है। प्रेम सम्बन्ध सुचारू रूप से चल सकते हैं किन्तु वैवाहिक जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है। आपका अल्पकाल के लिए अलगाव भी हो सकता है।

मकर

आपके संचार उपकरण खराब हो सकते हैं। आपके यहाँ लगा हुआ इंटरनेट कनेक्शन गड़बड़ कर सकता है। आपको धन हानि आपके ही गलत निर्णय के कारण होने की सम्भावना है। वैवाहिक जीवन ठीक रहेगा। प्रेम के मसले भी आपके लिए ठीक रहेंगे। भाग्य पलट सकता है। आप जो सोच कर बैठे हैं उसका ठीक उलट सामने आ सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं या स्पर्धा के लिए समय अनुकूल नहीं है।

कुम्भ

आपका मन काम में नहीं लगेगा। आप किसी खराब वस्तु का क्रय कर सकते हैं। आपके निवेश के निर्णय गलत हो सकते हैं। आपको मित्रों से हानि हो सकती है। घर के किसी सदस्य से कहा सुनी हो सकती है। वैवाहिक जीवन में मनमुटाव होगा। प्रेम सम्बन्ध में भी निराशा के योग हैं। आपको परस्त्री में रूचि अधिक होगी। कामेच्छा की अधिकता संभव है। आपका सेलफोन चोरी हो सकता है अथवा पानी में गिर सकता है।

मीन

मन में दुविधा बनी रहेगी। अनिर्णय की स्थिति आपको हानि देगी। गलत जगह निवेश हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी अधिक सफलता नहीं मिलेगी। वैवाहिक जीवन में दुविधा-पूर्ण स्थितियाँ निर्मित हो सकती हैं। आपको प्रेम सम्बन्ध से प्रसन्नता मिलेगी। इंटरनेट सर्फ़िंग से दूर रहने से आप धन हानि से बच सकते हैं। आपका पहनावा निस्तेज रह सकता है। आपको चाहिए की उजले वस्त्र पहनें। खर्च पर नियंत्रण करने का प्रयास कीजिये।

Aries

You should take care of your words. You may speak something wrong and regret later. Your words formation may also go wrong. It would be nice to communicate clearly with everyone, otherwise either you may get into any misunderstanding or others might not trust you. Your luck may trouble you. Time is not appropriate for online shopping. Your works may get delayed. Your computer and mobiles may produce some troubles.

Taurus

Throat disorder may trouble you and hearing power may also reduce. Your digestion may get disturbed. You might spend excessively in enthusiasm. Useless travels will also increase. You will not feel good at workplace and will try to delay works. Personal life will remain as it is. Sluggishness may come in love relationships. You may chant wrong Mantras. You will not be able to concentrate in worshiping. There are great chances of financial losses.

Gemini

Disputes may occur with life-partner, but they will not last for long. Avoid misunderstandings. You may feel reduction in confidence. Health is also likely to reduce. You may get a sudden shock. Luck will not support much. Love relationships will be good. Level of education is likely to degrade and this is possible for every student. Hurdles are likely to come in higher education. You may become victim of laugh at workplace. You may cheat others.

Cancer

Skin diseases may trouble you. While talking on phone, it is quite possible that others may not hear your voice properly. Don’t make any new agreements this time. Married life will remain prosperous. Things will also remain normal in love relationships. No problems are indicated in primary and secondary education, but some hurdles may occur in higher education. Things will remain normal at workplace.

Leo

Losses are likely to come from friends. You may take some wrong financial decisions, so stay very cautious. Skin diseases may occur in your genitals. Married life will be average. Your eating-habits may change a bit. Your timings may go wrong. You may talk insane and may become a victim of laugh. Differences may occur in your love-life. Your inclination may reduce toward spirituality and religion.

Virgo

Some wrong thoughts may develop in your mind. You may also feel jealous of others. You will feel good in making others inferior. You might not feel good at workplace. Your interest will increase in sexual activities. You may also look for some other females. Losses are possible in love relationships. Married life will not remain great. You may not behave properly with others. Adverse effects are possible on your image.

Libra

It would be better for you if trial date in court shifts. Married life is normal, but disappointment is possible in love affair. Some disturbances are possible in your stomach. Luck will not support much. Financial losses are possible. Pregnant ladies may have to face some problems. You may lose your little stuff. You will also not feel good at workplace. Desire of changing job may develop in your mind.

Scorpio

Health will remain good. Your friends may forget their promises. Your works will either get delayed or will terminate at the last moment. You will waste your time in fun or it will not be utilised in a positive manner. You may face some losses in the field of education. Disappointing results may come in competitive exams. Your online activities are likely to increase or you may buy any useless stuff. You will only waste your time on social networking sites.

Sagittarius

You may do any disrespectful work. Disputes are also possible with someone. You may feel reduction in confidence. Your colleagues may perform better than you and inferiority complex may develop in you. Love affairs will remain smooth, but problems may occur in married life. You might live away from each other for some time.

Capricorn

Malfunctioning is possible in your communication devices. Your internet connection may produce troubles. Financial losses are likely to occur because of your own wrong decisions. Married life and love affairs will be normal. Your luck may take a turn. Exactly opposite of your expectations may happen. Time is not appropriate for competitive exams.

Aquarius

You will not be able to concentrate in work. You may buy a defected thing. Your financial decisions are likely to go wrong. Losses may also come from friends. Disputes may occur with any family member. Differences will arise in your married life. Disappointment is possible in love life. Your interest will increase in another woman. Excess of sexual desires is likely. Your cellphone may get stolen or may fall in water.

Pisces

Confusions will remain in mind. Situation of indecisiveness may trouble you. You may invest at the wrong place. Desired success will also not come at the workplace. Difficult situations may arise in your married life. Love relationships will give you pleasures. Avoiding internet surfing can save you from financial losses. You may wear unattractive clothes, try to wear some bright ones. Control your expenses.

Saturday, March 14, 2015

Transit Sun In Pisces


Aries

Health of Aries natives may deteriorate. Your thinking will not remain stable. You are required to give some time to yourself. Avoid junk-food, otherwise problems in stomach are possible. Intensity of love may decrease; however, you can overcome all the misunderstandings staying by using whats-app correctly. Married-life will remain normal. Avoid excessive use of computer and cell-phone, as it would be good for your eyes. Slight decrease is possible in spirituality, but it will not affect much. Harm is possible to children. You will spend a great amount of energy on social media like facebook or whatsapp.

Taurus

You will try to help others. Your mentality will remain good. There are good chances of financial gains. You should make a habit of exercising regularly, otherwise some tensions would occur regarding health. You would love to spend on junk-food. You would also stay cautious about your beauty and appearance. Ladies may use extra make-up and expensive perfumes. You will post many updates about yourself on facebook or whatsapp etc. But, then also its use will remain in limit.

Gemini

You will excessively use communication means, like facebook and whatsapp. You will spend a great amount of time on your cell-phone and computer. You are a person of jolly nature and this will further increase. Intake of drinks might increase. You are also likely to wake-up early in the morning. Your married and love life will remain normal. Avoid alcohol, otherwise defamation is possible. Health will be fine, but a little of carelessness can show you the way to hospital.

Cancer

Your interest for spirituality will increase. You are not a very technical person. Expenses on mobile internet are likely to increase greatly during the last phase of the transit. You will remain cautious for your looks, but this time might decrease your interest in it. You will not lose interest in perfumes. Your performance at workplace will be average. You will spend time with your family and enjoy their company. Some differences may also occur, but you will settle them by giving surprise gifts. You will explore a lot of online shopping sites, as you may buy something new. Average results will come from children.

Leo

You may feel lack of confidence in the beginning of transit. But, you are an energetic personality; hence, you will recover from the situation easily in 2-3 days. Your health may cause trouble for some time, but the problem will not increase much. Your finance related tensions will prove to be useless, as you will arrange the money very easily. But, some serious issues are possible with life-partner. A sense of punctuality may decrease, but you will fulfill that with your hard work. You always remain aware about your personality and this time also your shine will be the same.

Virgo

You are a creative person. You will come home on time and won’t give any reason of complaint to your spouse. You may have to spend a lot on your life-partner. You should wear light-colored clothes. Losses are likely to come from children. You may feel difficult in having mental peace. Try to take help of Yoga and Pranayama to keep yourself calm. Perception of religion and spirituality will become stronger in mind. Tensions regarding love-relationships will remain. If you are having an extra-marital affair, keep your cell-phone on a safer place.

Libra

There are chances that you will remain happy during this time. You will not feel excessively stressed. You will communicate a lot via mobile or whatsapp. Women of this sign have a special attraction toward interaction, that’s why your telephone and mobile bills remain quite high. Health may reduce a bit, but there is nothing to worry about. Make a habit of going for a walk daily in the morning for about 4-5 kilometers, health will remain fine. Financial situation will remain average. Your faith in god may reduce a bit.

Scorpio

Either your cell-phone may malfunction or it may fall somewhere. You would like extra calorie food. You will also eat sweets with great interest. Love relationships and personal life will remain great. There is no need to worry for anything. You will become spiritual and will engage yourself in prayers. You may desire for new clothes and will fulfill this with the help of internet. But, get full details of the product before buying it, as things often go wrong with you.

Sagittarius

Some discussions are possible regarding immovable property. Renovation work is possible at home. Your health will remain good and you will perform great at workplace. Relationship with wife also remain good. Expenses will increase. Your personality will shine as always. Desire of looking beautiful will rise more among women. You will also perform great in the field of education. You will pretend to be spiritual and will fool people around.

Capricorn

You may face troubles from servants. Financial gains will occur, but money will not stay for long. Health will remain average, some natives may suffer from viral fever. You will feel good, generally. You should stay cautious about your health, as stomach problems may raise anytime. Minor tiffs are possible at workplace. Passiveness may come in your relationship. You will share good relationship with wife.

Aquarius

You will get success in works. Mental state will also remain good. But, a tendency of delaying things may occur in you. You will remain aware about your clothes. You may feel attracted toward some other lady. Love relationships will remain good. Love affairs of aquarius natives mostly end prematurely. Married life will remain good. Funds are likely to come from in-laws. Avoid alcohol and heavy food products, as they may put adverse affects on your health.

Pisces

There are many chances of chaos in personal life. You may go for travelling to distant places. Chances of disputes may also arise with someone at home. Good chances of profits may occur. Your efficiency will improve at workplace. Minor fever may occur. Your love relationships will remain great. Financial situation will be good. You will follow punctuality in daily routine.

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य में कमी हो सकती है। आपकी मनोस्थिति में बदलाव आते रहेंगे। आपको स्वयं को समय देने की आवश्यकता है। जंक फूड से आपको बच कर रहना चाहिए, अन्यथा पेट में समस्या हो सकती है। प्रेम संबंधों में कुछ खटास आ सकती है किन्तु आप वाट्स-ऍप के सही प्रयोग से गलत फेहमियाँ दूर कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुचारू रहेगा। आपको कंप्यूटर, सेल-फ़ोन के अधिक प्रयोग से बचना चाहिए। आँखों के लिए यह अच्छा रहेगा। आध्यात्मिकता में थोड़ी कमी आ सकती है, किन्तु यह अधिक प्रभावी नहीं रहेगी। संतान को हानि हो सकती है। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्स-ऍप पर आपकी काफ़ी ऊर्जा नष्ट होगी।

वृषभ

आप दूसरों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आपकी मनोस्थिति अच्छी बनी रहेगी। धन-लाभ के अच्छे योग हैं। आपको नियमित व्यायाम की आदत डाल लेनी चाहिए अन्यथा स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। आपको जंक फूड में व्यय करना अच्छा लगेगा। अपने वस्त्रों, रूप तथा सौंदर्य के प्रति आप जागरूक रहेंगे। महिलाएँ अधिक श्रृंगार का इस्तेमाल कर सकती हैं। महंगे इत्र का प्रयोग भी उनके द्वारा करा जा सकता है। आप अपने बारे में काफी पोस्ट्स आदि फेसबुक, वाट्स-ऍप पर दे सकते हैं। किन्तु आपका प्रयोग फिर भी संयमित ही रहेगा।

मिथुन

आप संचार का अत्यधिक प्रयोग करेंगे और फेसबुक, वाट्स-ऍप से काफ़ी जुड़े रहेंगे। आपका काफी समय इनमें व्यतीत होगा। आपका कंप्यूटर और सेल-फ़ोन पर उपयोग भी काफ़ी होगा। आप आमतौर पर हंसमुख व्यक्तित्व के हैं और इसमें बढ़ोत्तरी ही होगी। आप तरल पदार्थों का काफ़ी उपयोग कर सकते हैं। आपमें सुबह जल्दी उठने की तासीर भी आ सकती है। आपके वैवाहिक जीवन और प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेंगे। मदिरा का उपयोग कम कीजिये अन्यथा आप मानहानि के शिकार हो सकते हैं। स्वास्थ्य वैसे तो ठीक ही रहेगा किन्तु यदि आपने कोताही बरती तो आपको अचानक ही अस्पताल के दर्शन करने पड़ सकते हैं।

कर्क

आपमें अध्यात्म के प्रति रूचि बढ़ेगी। आप आमतौर पर बहुत तकनीकी व्यक्ति नहीं होते। आपके इंटरनेट और मोबाइल के खर्च अंतिम भाग में अचानक बढ़ जाएंगे। वस्त्रों और अपने स्वरुप को लेकर आप सजग रहते हैं किन्तु इस माह में आपकी रूचि थोड़ी कम ही रहने वाली है। इत्र का शौक आप छोडेंंगे नहीं। आपका कार्यस्थल पर प्रदर्शन ठीक ही रहेगा। परिवार को समय देंगे और उस जीवन का भरपूर सुख भी आपको मिलेगा। किन्तु कुछ समय के लिए मनमुटाव हो सकता है जिसकी भरपाई आप तोहफे देकर कर सकते हैं। इंटरनेट पर आप सामान बेचने वाली साइट्स पर काफी भ्रमण करेंगे क्योंकि आप इस माह कुछ नयी चीज़ खरीद सकते हैं। संतान पक्ष ठीक ही रहेगा।

सिंह

गोचर की शुरुआत में आपको थोड़ा आत्मबल में कमी महसूस हो सकती है। किन्तु आप बहुत ऊर्जावान व्यक्तित्व के हैं और इसको सहज ही 2-3 दिन में काबू कर लेंगे। आपका स्वास्थ्य कुछ समय के लिए तो परेशान कर सकता है किन्तु अधिक नहीं। धन को लेकर भी आपकी चिंता व्यर्थ ही साबित होगी। आसानी से आपकी व्यवस्था बन जायेगी। जीवनसाथी से ज़रूर कुछ गंभीर मतभेद उभर सकते हैं। समयबद्धता की आपमें अवश्य कमी आएगी किन्तु इसको आप अपने परिश्रम से महत्वहीन कर देंगे। अपने व्यक्तित्व को लेकर आप बहुत जागरूक रहते हैं और इस समय में भी आपकी चमक में कोई कमी नहीं आएगी।

कन्या

आपमें जन्मजात कलात्मकता होती है। आप घर पर समय से आएंगे और आपकी पत्नी /पति को शिकायत का मौका नहीं देंगे। आपको अपने जीवन-साथी के ऊपर काफ़ी खर्च करना पड़ सकता है। आपको हल्के रंग के कपड़े धारण करने चाहिए। आपको संतान पक्ष से हानि की सम्भावना है। मन में शांति प्राप्त करना मुश्किल सा लगेगा और इसलिए आपको योग ध्यान प्राणायाम का सहारा लेना चाहिए। मन में धर्म और अध्यात्म के प्रति धारणा बलवती होगी। प्रेमसंबंधों को लेकर चिंता बानी रहेगी। यदि आपका शादी के बाद भी ऐसा कोई प्रसंग चल रहा हो तो अपने सेल फ़ोन को सुरक्षित स्थान पर ही रखें।

तुला

आपका मन इस समय में खुशनुमा ही रहने के आसार हैं। अधिक चिंता नहीं होगी। आप काफ़ी बातचीत अपने मोबाइल और वॉट्सएप्प द्वारा करेंगे। बातचीत का आपकी लग्न की महिलाओं को विशेष आकर्षण रहता है। अतः आपके घर के टेलीफ़ोन मोबाइल के बिल काफी आते हैं। स्वास्थ्य में थोड़ी कमी आएगी किन्तु चिंता की कोई बात नहीं है, रोज़ सुबह 4-5 किलोमीटर घूमने की आदत बना लीजिये तो स्वास्थ्य की देखभाल स्वयमेव ही हो जायेगी। धन की स्थिति सामान्य रहेगी। ईश्वर के प्रति आपका विश्वास थोड़ा कम हो सकता है।

वृश्चिक

आपके सेलफोन में खराबी आ सकती है या वो कहीं गिर सकता है। अधिक कैलोरी वाला भोजन पसंद आएगा। मिठाइयाँ भी बहुत शौक से खाएंगे। प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे। निजी जीवन भी अच्छा ही रहेगा। अधिक चिंता की कोई बात नहीं है। आपकी थोड़ी अधिक धार्मिक प्रवृत्ति होगी और ईश्वर की भक्ति में मन लगेगा। आपको नए कपड़े लेने की चाह हो सकती है जिसे आप इंटरनेट द्वारा पूर्ण कर सकते हैं। जब भी आप इंटरनेट से कुछ खरीदें तो संभल कर और पूरे डिटेल पढ़ने के बाद अन्यथा आपने देखा होगा कि आपके साथ कभी-कभी गड़बड़ हो जाती है।

धनु

अचल संपत्ति को लेकर कोई बातचीत हो सकती है। घर में कुछ नया काम करवा सकते हैं। आपकी सेहत अधिकतर अच्छी ही बनी रहेगी। दफ्तर में आपकी क्षमता और प्रदर्शन अच्छा रहेगा। पत्नी के साथ सम्बन्ध अच्छे बने रहेंगे। व्यय अधिक होंगे। आपका व्यक्तित्व हमेशा की तरह ओजस्वी रहेगा। महिलाओं में सुन्दर दिखने की अधिक कामना जग सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। छद्म अध्यात्मिकता का आवरण ओढेंगे और लोगों को मूर्ख बनाएंगे।

मकर

आपको अपने सेवकों से समस्या हो सकती है। आपको धन लाभ तो होगा किन्तु धन आपके पास रुकेगा नहीं। स्वास्थ्य ठीक ही रहेगा, कुछ जातकों को ज़रूर वायरल हो सकता है। आपका मूड अच्छा ही बना रहेगा। आपको खान पान में सावधानी रखनी चाहिए। आपको पेट की शिकायत कभी भी बन सकती है। कार्यस्थल में मामूली विवाद हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में शिथिलता आ सकती है। पत्नी के साथ अच्छी बनेगी।

कुम्भ

आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। आपकी मनोस्थिति बढ़िया बनी रहेगी। लेकिन आपमें कामों को थोड़ा विलम्ब से करने की प्रवृत्ति घर कर सकती है। आपको अपने पहनावे को लेकर जागरूकता बनी रहेगी। आपको परस्त्रियों के प्रति आकर्षण हो सकता है। प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेंगे। कुम्भ के जातकों के प्रेम सम्बन्ध बहुधा समय से पहले ही समाप्त हो जाते हैं। विवाहित जीवन अच्छा रहेगा। ससुराल से धन प्राप्त हो सकता है। मदिरापान से सेहत पर विपरीत प्रभाव हो सकता है। भारी भोजन करने से बचिए।

मीन

निजी जीवन में क्लेश के बहुत योग हैं। दूर स्थानों पर भ्रमण हो सकता है। आपको परिवार में किसी से विवाद की स्थिति बन सकती है। लाभ के अच्छे संयोग बन सकते हैं। कार्यस्थल पर आपकी दक्षता बेहतर होगी। आपको सामान्य ज्वर हो सकता है। आपके प्रेम सम्बन्ध अच्छे बने रहेंगे। वैवाहिक जीवन में कुछ क्लेशों के बावजूद आपको पति /पत्नी से कुछ लाभ भी मिल सकता है। धन की स्थिति ठीक रहेगी। रोज़मर्रा के जीवन में आप समय का पालन करेंगे।

Monday, March 9, 2015

मंगल का मेष में गोचर

मेष

उग्र प्रवृत्ति के इन जातकों के लिए मंगल के लग्न में आने से क्रोध की अधिकता होगी। दूसरों पर ताकत दिखाने की इच्छा बलवती होगी। अहंकार में वृद्धि होगी जो कि हानिकारक सिद्ध हो सकती है। शरीर का तापमान सामान्य से कुछ अधिक रहेगा और बुखार भी आ सकता है। रक्तचाप पर नज़र रखियेगा। आँखों में दर्द रह सकता है। आपके सर पर कोई आघात लग सकता है, अतः सावधान रहना चाहिए। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और विरोधी परास्त होंगे। आपके सम्बन्ध अपने सहकर्मियों से अच्छे होंगे।

वृषभ

आपके लिए मारक गृह मंगल बारहवें घर में आएगा। स्वराशि होने के कारण यह आपके लिए अच्छा ही रहेगा। निजी जीवन में शुभता बनी रहेगी। भाइयों से कुछ विवाद होने की सम्भावना हो सकती है। पत्नी/ पति के कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी। खर्चों पर नियंत्रण रख पाएंगे। अपने सेवकों पर आप अधिक रुष्ट हो सकते हैं और कोई विवाद खड़ा हो सकता है। साझेदार के स्वास्थय पर विपरीत प्रभाव रह सकता है। आपको नींद में भयावह स्वप्न आ सकते हैं। अनिद्रा से ग्रस्त रह सकते हैं।

मिथुन

नौकरी व्यवसाय आदि के लिए उत्तम रहेगा। बड़े भाई से सहयोग मिलेगा और उस से सम्बन्ध अधिक प्रगाढ़ होंगे। किसी प्रतियोगिक परीक्षा में शामिल हो रहे तो उत्तीर्ण करने के योग प्रबल रहेंगे। वाहन धीमी रफ़्तार से चलाना अच्छा रहेगा। पुराने कार्य जो किसी कारण से नहीं हो पा रहे थे उनके संपूर्ण होने के अच्छे संकेत हैं। किसी से पैसा वापस लेना हो तो आपको अभी प्रयास करना चाहिए। थोड़े से साम-दंड से आपका काम बन सकता है। आपके मामा की अचानक तबियत खराब हो सकती है।

कर्क

आपके लिए मंगल सदा मंगल ही रहता है। अभी भी इस गोचर के प्रभाव से आपकी कार्य-क्षमता और नौकरी व्यवसाय में प्रगति तथा बढ़ोत्तरी होने के अच्छे संकेत हैं। आपमें क्रोध की अधिकता बनी रह सकती है। छोटी सी बात पर आप अपना नियंत्रण खो सकते हैं। आपको अपने ह्रदय और रक्त को लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए। यदि आप मधुमेह, ह्रदय रोग आदि से ग्रस्त हैं तो आपको हानि हो सकती है। कार्यस्थल पर आपका विवाद होना भी संभव है। कुल-मिला कर यह आपके लिए शुभ ही रहेगा।

सिंह

भाग्येश का भाग्य स्थान में होना अपने आप में अच्छा होता है। आपके बहुत से कार्य आगे बढ़ेंगे और पूर्णता की ओर अग्रसर होंगे। आप धर्म-कर्म आदि में भी अपना योगदान दे सकते हैं। नित्य हनुमान जी के मंदिर जाना बहुत ही श्रेष्ठ रहेगा। कमर में दर्द की शिकायत रह सकती है। भूमि संपत्ति आदि को लेकर कोई प्रसन्नता पूर्ण समाचार मिल सकता है। पुराने मित्रों से मिलना संभव हो सकता है। आपकी अपने कार्यक्षेत्र व्यवसाय आदि में प्रसिद्धि होगी और नाम बढ़ेगा। यह गोचर अधिकतर शुभ ही रहने वाला है।

कन्या

आपके लिए मंगल सबसे खराब ग्रह होता है क्योंकि वह अष्टम भाव का स्वामी बनता है। किन्तु अष्टमेश का अष्टम भाव में होना अधिक खराब नहीं होता। आपको इस समय थोड़ा संयमित जीवन व्यतीत करना चाहिए। क्रोध और आवेश का पूर्ण परित्याग करना ही सबसे अच्छा उपाय है। नियमित व्यायाम करें और पैदल कहीं भी जाते आते समय ध्यान रखें। धन की हानि भी संभव है, किन्तु अवशयमभावी नहीं है। कहीं से गुप्त धन की प्राप्ति के योग भी हैं। छोटे भाई से कोई कहा सुनी हो सकती है।

तुला

यह गोचर आपके निजी जीवन के लिए अच्छा है। कार्य आदि में भी आपको लाभ ही रहेगा। नए सम्बन्ध भी बनने के आसार हैं। जीवन साथी से आय संभव है। आपमें काम भावना की अधिकता हो जायेगी। क्रोध और चिढ़चिढ़ापन भी बढ़ेगा। कार्यस्थल पर कोई छोटा-मोटा विवाद कर सकते हैं। अपने अहंकार और बातूनी रवैय्ये पर नियंत्रण रखिये। जहाँ तक संभव हो झूट बोलने से बचिए। अपने अधीनस्थों से अच्छे सम्बन्ध बना कर रखिये।

वृश्चिक

लग्नेश छठे घर में स्वराशि में गोचर कर रहा है। यह अंततः शुभकारी ही रहेगा। स्वास्थय में सामान्य गड़बड़ी रह सकती है। छोटे लोगों से आपका विवाद हो सकता है। शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे और विजयी होंगे। आपको शहर से बाहर कुछ समय के लिए जाना पड़ सकता है। कई बेकार के मदों में आपका अपव्यय होगा। क्रोध और आवेग पर नियंत्रण रखना अच्छा रहेगा। आपके लिए अपनी बात मनवाने की ज़िद को कुछ दिन त्यागना अच्छा रहेगा। अधिक ज़िद्दी प्रकृति से हानि आपको ही होगी।

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए मंगल पंचम भाव में आएगा। यह आपके पंचम और द्वादश भावों का स्वामी है। संतान पक्ष से कोई दुखद समाचार या हानि की सम्भावना बनती है। आपके प्रेम सम्बन्ध आदि के लिए भी यह अच्छा समय नहीं है। आपको किसी पुराने सम्बन्ध या कोई घटना के उजागर होने से मानहानि के योग भी बनते हैं। नए मित्र बनाने के लिए अच्छा समय है। किसी मंत्र साधना सिद्धि आदि की शुरुआत करने के लिए भी गोचर अच्छा है।

मकर

कामकाज व्यवसाय धन आदि के लिए यह अच्छा गोचर है किन्तु परिवार के वृद्ध सदस्यों को हानि दे सकता है। भूमि भवन आदि को लेकर कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। निजी जीवन में अनबन रहने की सम्भावना है। आपका छोटी-मोती बातों पर मतभेद रह सकता है। आपको अपने मन को संयमित रखना चाहिए। योग और ध्यान करना आपके लिए अच्छा है। आपको व्यर्थ के विवादों से बच के रहना चाहिए और दो लोगों की लड़ाई में समझौता कराने नहीं जाना चाहिए।

कुम्भ

आपके लिए यह अच्छा गोचर रहेगा। लोगों से आपका संवाद प्रभावकारी और उत्पादक रहेगा। आपको नाम ख्याति मिलेगी। आप दूर की यात्रा आदि कर सकते हैं। भाइयों से सहयोग मिलेगा। शत्रु पर आप हावी होंगे। आपमें अधिक कार्यक्षमता का संचार होगा। अन्य लोगों की अपेक्षा आप बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहेंगे। आपकी लेखनी बेहतर होगी यदि आप इस क्षेत्र में कार्यरत हैं तो।

मीन

धनागमन के अच्छे योग हैं। आपमें धर्मादि पर व्यय करने की प्रवृत्ति आयेगी। आपका सम्बन्ध किसी दूर के रहने वाले व्यक्ति या संस्था के साथ हो सकता है। संतान को कष्ट के संकेत हैं। आपके स्वयं के स्वास्थय पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। आपके घर में कोई छोटी मोटी चोरी होने के भी योग हैं, अथवा आपके ही द्वारा किसी सामान को कहीं रखकर भूल जाने की घटना हो सकती है। आपको किसी कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया जा सकता है।Aries

Aries natives of furious nature will feel more angry after arrival of Mars in ascendant. You will want to dominate others. Arrogance will increase which will remain unfavorable. Body temperature will be higher than normal, fever may also come. Take care of your blood-pressure. Pain in eyes may trouble you. You have to stay alert, as any wound is possible on head. Success will come at workplace and enemies will get defeat. You will share a good relationship with colleagues.

Taurus

This malefic (Marak) planet will come in twelfth house for you. This will give positive results because of its position in its own sign. Auspiciousness will prevail in personal life. Disputes are likely to occur with brothers. Your spouse will get success at workplace. You will be able to control expenses. You may show more anger on your servants which may also lead to any dispute. Incubus may disturb you during nights. You may also have to face sleeplessness.

Gemini

Mars transit in Aries will remain great for business and job. Support will come from elder brother and your relationship will strengthen. If you are going to participate in any competition, there are great chances of getting success. It would be better to drive slowly. There are also good chances of accomplishing old halted tasks. This time you should try to get your money back. Results may come in favor after doing little efforts and planning. Health of your uncle may deteriorate suddenly.

Cancer

Mars always create great results for you. With its transit in Aries, it is bringing great chances of improvement in work efficiency and progress in job & business. Excess of anger may remain in you. You may lose tempor on some small matters. You have to be cautious about your heart and blood. Losses are possible if you are suffering from diabetes and heart problems. Disputes are also likely to arise at workplace. But, overall this transit will remain favorable.

Leo

Presence of lord of ninth house in ninth house is considered auspicious. Many of your works will proceed toward accomplishment. You will contribute in works related to religion and Karma. Visiting Lord Hanuman temple regularly will remain great. Problem of backache is possible. You may get some good news regarding land or property. You may meet some of your old friends. Your name and fame will increase at your workplace. Generally, this transit is going to remain auspicious.

Virgo

Mars is the most inauspicious planet for you, since it becomes the lord of eighth house. But, position of lord of eighth house in eighth house is not considered inauspicious. You should lead a restrained life this time. Sacrificing anger and fury completely is the best solution. Exercise regularly and take care while walking. Financial losses are possible, but not necessary. Chances of retrieval of sudden money are also there. Take care, as disputes are possible with younger brother.

Libra

Time is good for your personal life. Benefits will come at workfront. Some new relationships are also likely to arise. Arrival of income is possible from life-partner. Your sexual desires may increase. Anger and frustration will also increase. You may get into a small dispute at workplace. Control your arrogance and talkative nature. Don’t lie and maintain good relations with your subordinates.

Scorpio

Ascendant is transiting in sixth house in its own sign. This transit will remain auspicious. Small health problems are possible. Disputes may arise with low class people. You will dominate enemies and defeat them. You may have to travel out of town for some time. Expenses are likely to occur on unnecessary issues. It would be good to control anger and impulse. Leave your stubborn nature for some time, its excess will create losses.

Sagittarius

Mars will transit in fifth house for Sagittarians. It is the lord of fifth and twelfth houses for you. Chances of any sad news or loss are arising from children. Time is also not very appropriate for your love life. Chances of loss of respect are there due to exposure of any previous relationship or event. Time is good for making new friends and accomplishments of Mantra Yoga & meditation.

Capricorn

Transit is good for work, business and finances, but it may give some troubles to elder family members. Any good news is likely to come for land and property. Disputes are likely to occur in personal life. Differences and tiffs may arise on small things. You should try to be restrained. Performing Yoga and meditation would be favorable. Avoid unnecessary arguments and don’t try to resolve anybody’s dispute.

Aquarius

This transit will remain favorable for you. Dialogue with people will remain effective and productive. You will get fame and reputation will increase. You may go for some long distance journeys. Support will come from brothers. Enemies will dominate. Your efficiency will improve and you will do great at workplace. Your writing skills will improve, if you are associated with this field.

Pisces

There are good chances of financial gains. You will have a tendency to spend on religion. Relations may develop with distant living person or organisation. Chances of sufferings are there for children. Some health troubles are also possible to you. Small theft is possible at your home or you may forget about the position of any item. You may also get a reward for some work.

बुध का कुम्भ में गोचर

                 मेष

आप नया सेल फ़ोन ले सकते हैं। मन में ताज़गी बानी रहेगी। आपको हंसी मज़ाक करने में आनंद की अनुभूति होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं। आपका काफी समय इंटरनेट और वाट्स अप्प पर गपशप करने में व्यतीत हो सकता है। आपके व्यंग्य से लोगों को बहुत मज़ा आएगा। निजी जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम सम्बन्ध भी अच्छे बने रहेंगे। शिक्षा का स्तर भी यथावत रहने वाला है। आपको शारीरिक समबन्ध बनाने के अच्छे मौके मिलेंगे। स्वास्थय लगभग अच्छा ही रहेगा।

वृषभ

प्रेम सम्बन्ध आपका बहुत ध्यान समाप्त कर देंगे। कार्य स्थल पर आप खुशनुमा रहेंगे। आपको शेयर मार्किट से लाभ हो सकता है। कोई पुरानी पॉलिसी या म्यूच्यूअल फण्ड से आय हो सकती है। पत्नी /पति पर खर्च करना पसंद करेंगे। किसी अन्य व्यक्ति के प्रति भी आप आकर्षित हो सकते हैं। आप अपने फ़ोन पर सर्फिंग बहुत करेंगे लेकिन व्यर्थ नहीं बल्कि ज्ञान और जानकारी हासिल करने के लिए। कार्यस्थल पर आप बंधुआ समय से पूर्व ही पहुँच जायेंगे। धर्म के प्रति आपकी आस्था अच्छी रहेगी।

मिथुन

उच्च शिक्षा में प्रगति होगी। आप शहर से बाहर भी जा सकते हैं। दूर की यात्रा भी हो सकती है। स्वास्थय में आंशिक ख़राबी महसूस करेंगे किन्तु जल्दी ही रिकवर भी कर लेंगे। खानपान नियमित रखना ही सही है। व्यायाम नियमित रूप से कीजिये। धन की स्थिति सामान्य रहेगी। आपकी वैवाहिक स्थिति भी बढ़िया रहेगी और आपको आनंदित करेगी। प्रेम सम्बन्ध भी यथावत बने रहेंगे। कार्यस्थल पर आपकी दक्षता की प्रशंसा हो सकती है।

कर्क

पुराने क़र्ज़ चूका सकते हैं। प्रेम सम्बन्ध में कुछ अड़चन हो सकती है। अच्छा होगा अपने साथी के साथ नियमित रूप से संवाद करते रहें और वाट्स अप्प फेसबुक का उचित प्रयोग करें। आपको वैसे भी अकेलापन खा जाता है। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। ससुराल के लोगों से मिलना संभव हो सकता है। अपनी वेशभूषा और व्यक्तित्व को लेकर सजग रहिये और चमकदार उजले रंग पहनते रहिये। आसमानी रूमाल अपने पास रखना अच्छा होगा। रूमाल नहीं रख सकते तो अपने सेल फ़ोन का कवर आसमानी करवा लीजिये।

सिंह

पत्नी/ पति के साथ अच्छा साम्य बना रहेगा। हंसी ख़ुशी के बहुत से मौके आएंगे। जल्दी-जल्दी कार्य करने के वृत्ति बनेगी। जल्दबाजी अच्छी नहीं होती, अतः आप इस कारण अपना कुछ नुक्सान कर सकते हैं। पत्नी के लिए उपहार आदि खरीद सकते हैं। मित्रों से अच्छा सहयोग मिलेगा। आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। शिक्षा में प्रगति होगी। गणित और विज्ञान की बारीकियाँ जल्दी समझ में आ सकती हैं। धर्म के प्रति सद्भावना बनी रहेगी।

कन्या

स्वास्थय सम्बन्धी परेशानियाँ उभर सकती हैं। आपको स्वास्थय और कर्मक्षेत्र दोनों ही जगह कुछ धक्का लग सकता है। आपके फ़ोन अथवा कंप्यूटर में खराबी आ सकती है। फ़ोन को संभाल कर रखिये अन्यथा आप कहीं रख कर भूल सकते हैं। आपको हरी सब्ज़ियाँ भोजन में लेनी चाहिए। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम सम्बन्ध भी खुश-नुमा बने रहेंगे। आपको अपने मन को नियंत्रित रखना चाहिए। अनिर्णय की स्थिति से बचिए। अचल संपत्ति से लाभ हो सकता है।

तुला

आपकी वाणी में मिठास बनी रहेगी। प्रेम सम्बन्ध में प्रगाढ़ता आएगी। वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रह सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति होगी। अपनी सजावट की तरफ बहुत ध्यान बना रहेगा। आपको सफ़ेद, लाल, हलके हरे वस्त्र इस्तेमाल में लाने चाहिए। आप अपनी प्रेमिका/ प्रेमी को उपहार दे सकते हैं। आपके मोबाइल और इंटरनेट का खर्च अधिक हो सकता है। अपने विवाहित/ अविवाहित साथी के साथ सामीप्य का उपभोग करेंगे। धन की स्थिति सामान्य रहेगी।

वृश्चिक

वाणी पर संयम रखना होगा। चर्म रोग तकलीफ़ दे सकते हैं। कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन रहेगा। लोगों से आपकी घनिष्ठता बढ़ेगी। आपकी लेखन सम्प्रेषण क्षमता में सुधार आएगा। शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे। नए विचार आपको नए मार्ग दिखा सकते हैं। मित्रों के साथ अधिक समय बिताने को मिलेगा। घर पर आप पार्टी वग़ैरह भी कर सकते हैं। आप चुम्बकीय व्यक्तित्व के धारक होते हैं अतः अपने पहनावे को लेकर सजग रहना आपके लिए अच्छा ही रहेगा।

धनु

पत्रकारों के लिए यह बहुत अच्छा गोचर रहेगा। आपकी पत्नी के साथ आपकी अच्छी बनेगी। प्रेम सम्बन्ध भी अच्छे रहेंगे। शिक्षा भी अच्छी बनी रहेगी। आपको अधिक दिखावे से बचना चाहिए। क्रोध भी कम ही रखना अच्छा होता है। यात्रा बहुत करनी पड़ेगी। आप ज्ञान के लिए उतने नहीं उतावले रहते जितना मनोरंजन के लिए। भाइयों से मिलना-जुलना हो सकता है। किसी प्रतोयोगी परीक्षा में अच्छे अंक आ सकते हैं।

मकर

धन प्राप्ति के लिए बहुत बढ़िया समय है। आपको अनेक स्त्रोतों से आय हो सकती है। भाग्य प्रबल रहेगा। ऑनलाइन ख़रीददारी भी कर सकते हैं। दूर के मित्रों से बहुत चर्चा-परिचर्चा होगी। किसी बड़े काम की शुरुआत भी हो सकती है। भाग्य मित्रवत रहेगा। वैवाहिक जीवन अच्छा है। प्रेम सम्बन्ध भी अच्छे बने हुए हैं। शिक्षा में किसी बड़ी सफलता की बहुत उम्मीद है। इंटरनेट कनेक्शन में समस्या अधिक बार आ सकती है। भोजन जितना सादा हो उतना ही अच्छा आपके लिए।

कुम्भ

मन में प्रेम सम्बन्ध को लेकर भटकाव रहेगा। आपका मन काम में कम लगेगा। अपने अकेलेपन को आप फेसबुक वॉट्सएप्प से दूर करेंगे। कोई साथी मिल भी सकता है, योग अच्छे बने हुए हैं। काम को लेकर आपको सजग रहना चाहिए अन्यथा कार्यस्थल पर मानहानि की भी सम्भावना है। आपको कोई अशुभ समाचार भी मिल सकता है। खर्चे अधिक होंगे।

मीन


स्वास्थय को लेकर चिंता बन सकती है। आपको पत्नी /पति के क्रोध का शिकार होना पड़ सकता है। दोनों में कुछ अलगाव भी हो सकता है। प्रेम संबंधों में शांति रहेगी। खर्चे बहुत होंगे। धन आने के भी अच्छे योग हैं इसलिए बहुत चिंता नहीं होगी। शिक्षा में अवरोध आ सकता है। मन में थोड़ी अप्रसन्नता रह सकती है। आपके मोबाइल के खर्चे अधिक होंगे।

                 Aries

You may buy a new mobile phone. Freshness will remain in your thoughts. You will feel pleasure in doing fun and cracking jokes. Halted tasks may complete. You may spend a large amount of time on doing chatting on whatsapp and facebook. Your satire will give pleasure to others. Your personal life will remain great, love relationship will also remain great. Level of education is also expected to remain unchanged. You will great chances of getting into physical relationship. Health will also remain great.

Taurus

Love relationships may become a reason for loss of concentration. You will feel happy at workplace. Profits are likely to come from share-market. Income is likely to come from any old policy or mutual-fund. You would like to spend on your life-partner. Attraction towards someone else is also possible. You will do a lot of net-surfing on your phone, but for gaining knowledge and information. You will arrive before the bounded time at workplace. Your faith in religion will remain great.

Gemini

Progress will come in higher education. You may also visit out of town or any distant place. Minor health problems may occur, but you will recover soon. It would be good to follow a regular balanced diet. Do exercise regularly. Your financial situation will remain average. Your married life will remain great and give you pleasures. The status of love relationships will also remain unchanged. Your efficiency will get appreciated at workplace.

Cancer

You may repay old debts. Some hurdles may occur in your love relationship. Communicate regularly with your partner and use whatsapp & facebook wisely. Loneliness may also trouble you. Married life will remain great. You are likely to meet your in-laws. Stay cautious regarding your dressing style & personality and wear more of bright shiny clothes. It would be good to carry a sky-blue handkerchief with you. If you can’t carry one, buy a sky-blue color mobile cover for yourself.

Leo

A coordination will remain there in your relationship with your life-partner. Lots of opportunities of happiness and fun will come. You will develop a tendency of doing work quickly, but hurry is not favorable in anything, as it may create troubles for you. You may buy some gifts for your wife. You will get a good support from friends. You may have to face some health problems. Success will come in education. You will quickly understand the nuances of mathematics and science. Your goodwill will continue for religion.

Virgo

Some health problems are possible. You may get a shocking news regarding your health and at workplace also. Malfunctioning is possible in your mobile phone and computer. Take care of your phone, as you may misplace it. You should take more of green vegetables in food. Marital life and love-relationships will remain great. Keep your mind under control. Avoid indecisiveness. Profits are likely to come from immovable property.

Libra

Your speech will remain sweet. Love relationships will intensify. Married life is likely to remain great. Progress will come in the field of education. You will focus a lot on your looks. You should use more of white, red and light green clothes. You may give some gift to your beloved. Your expense on internet is likely to increase. You will experience proximity with your married or unmarried partner. Financial situation will remain average.

Scorpio

Keep a control on your speech. Skin problems are likely to create troubles. You will do great at workplace. Togetherness will increase with people. Your written communication will improve. You will progress in education. Some new thoughts may show you some new ways of life. You will get to spend more time with friends. You may also organise a party at your place. You are an owner of magnetic personality, so it would be better to keep a check on your dressing style.

Sagittarius

It is going to be a very good transit for journalists. You will spend a good time with your wife. Love relations will also remain great. You will do great in studies. Avoid excessive show-off and control your anger. You may have to travel a lot. You may feel less tempted for knowledge than entertainment. Meetings are possible with brothers. You are likely to score great in any competitive exam.

Capricorn

Time is very appropriate for getting financial gains. Income is likely to come from multiple sources. Luck will remain very strong. You may also do some online shopping. Discussions will take place with distant friends. Luck will support and married life will remain great. Love relationships will remain good and a great amount of success is likely to come in education. Problems in internet connection are possible more oftenly. It would be better to consume plain food.


Aquarius

Distraction will remain in your mind regarding love relationship. You will concentrate less in work. You will take the help of whatsapp and facebook for avoiding loneliness. You may get a new partner,as chances are good for that. Stay cautious regarding your work, as chances of defamation are there. You are likely to get a sad news. Expenses will increase.

Pisces

Tensions are possible regarding health. You may have to face the anger of your life-partner, some arguments are also possible between the two of you. However, peace will remain in love-life. Lots of expenses will occur. There are also good chances of gaining money, so you won’t feel tensed. Hurdles may occur in education. Unhappiness may come in your mind. Expenses will increase on your cell phone.          

About Me

My photo
I am doing astrological readings since 2000.I did free astrology readings for hundreds for long time. Now this is my primary focus. If you feel you need divine guidance through your horoscope and remedies to improve the quality of your life then this is the place to be. Hindu astrology is based on constellations and requires very careful reading and judgment. There are several yogas or combinations in your chart which give sure shot hint about your past present and future. No one can change the past but present and future can surely be corrected up to a limit and not beyond it .People who claim that they can change the future are simply doing cheating as it can be done only by GOD ALMIGHTY .There are 27 constellations, 12 signs, 9 planets and various other things to be seen in a birth chart. I use traditional approach and KP system of astrology which is more into stellar arena but is based completely upon the traditional system. My charges are 1100 INR USD 25 you can speak to me over phone/Video/ or get the answers on your mail.

Total Pageviews