बुध का कुम्भ में
गोचर
1) मेष : कानूनी मसलों में पक्ष में परिणाम आ सकते हैं , पत्रकारिता , मीडिया आदि में
कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा ,लोगों को जमानत मिल सकती है , लम्बी यात्रा हो
सकती है.
2) वृषभ : संगीत कला के क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा , स्व प्रयासों से धनोपार्जन के
अच्छे योग हैं ,नए घर के तलाश कर सकते हैं ,कार्य क्षेत्र में प्रबल रहेंगे.
3) मिथुन : लम्बी यात्रा और धार्मिक विचार मन में रह सकते हैं ,सॉफ्टवेर और इंजिनियर लोगों
के लिए अच्छा रहेगा , प्रेम सम्बन्ध अचानक समाप्त हो सकते हैं ,आपको ख्याति मिल
सकती है और कार्य क्षेत्र अच्छा रहेगा.
4) कर्क : क़र्ज़ चूका सकते हैं , गुप्त आय हो सकती है ,यात्रा में हानि के योग हैं ,
नौकरी में नयी जिम्मेदारी मिल सकती है.
5) सिंह : पति / पत्नी से आय हो सकती है , दिमाग उत्तेजित रहेगा ,दोस्त मदद करेंगे ,
विदेश यात्रा के भी योग हैं ,नयी साझेदारी शुरू हो सकती है ,सम्मान और ख्याति
मिलेगी .
6) कन्या : नौकरी बदल सकते हैं , आय बढ़ सकती है ,मामा से मुलाकात हो सकती है , परीक्षा और
साक्षात्कार में सफल रहेंगे .बड़े लोगों का सहयोग मिलेगा.
7) तुला : आपके जीवन में प्रेम रोमांस आ सकता है ,आप ऐसी भावना के साथ लोगों से मिल सकते
हैं ,पुराने कार्य पूर्ण होंगे ,संगीत कला मनोरंजन में रूचि रहेगी .
8) वृश्चिक : कार्यक्षेत्र में समस्या है ,आप छोड़ने के विषय में भी सोच सकते हैं ,बीमारी से
मुक्ति के भी योग हैं , प्रेम सम्बन्ध में भी रुकावट आ सकती है ,गुप्त संबंधों के
कारण मान हानि हो सकती है .
9) धनु : अच्छा समय है , धन्गमन और नए सामान खरीद सकते हैं ,भाई बंधू सहयोग करेंगे ,
छोटी यात्रा हो सकती है ,निजी जीवन में छोटी मोटी समस्या आ सकती है.
10) मकर : गुप्त आय संभव है ,नयी चीज़ें खरीद सकते हैं , धार्मिक दृष्टिकोण रहेगा ,
कार्यक्षेत्र में विरोध झेलना पड़ सकता है .
11) कुम्भ : नए सम्बन्ध और कार्य संभव हैं , कोई नया प्रेम प्रसंग आ सकता है , मस्ती मौज
में ज्यादा मन रहेगा , व्यवहार में जल्दबाजी और जल्दी क्रोधित होने की प्रव्र्रत्ति
बढ़ेगी .
12) मीन : घर से दूर जा सकते हैं , कार्य की अधिकता रहेगी , पत्नी मायके जा सकती है ,
व्यापारिक कार्यों में विलम्ब हो सकता है .